Inkhabar

Budget 2017: सत्र के पहले भाग का आखिरी दिन आज

संसद के बजट सत्र के पहले हिस्से का आज आखिरी दिन है. बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलना था. आखिरी दिन भी संसद में बजट पर चर्चा जारी रहेगी.

Budget Session, Budget Session first part, PMModi, Congress, Budget 2017, Manmohan Singh, National news, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2017 04:16:33 IST
नई दिल्ली. संसद के बजट सत्र के पहले हिस्से का आज आखिरी दिन है. बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलना था. आखिरी दिन भी संसद में बजट पर चर्चा जारी रहेगी.
 
 
बजट सत्र के आखिरी दिन आज केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर लोकसभा में द इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बिल 2017 को पेश करेंगे. जिस पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 9 मार्च से शुरु होकर 12 अप्रैल तक चलेगा. 
 
 
इससे पहले बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि  35 सालों तक देश के आर्थिक मामले के केंद्र में रहने वाले डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में इतना सब कुछ हुआ लेकिन उनके ऊपर कोई दाग तक नहीं लगा. उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला डॉ. साहब’ ही जानते हैं और कोई नहीं जानता.
 
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस सांसदों ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया साथ ही पीएम मोदी से उनके बयान के लिए माफी की मांग की है.

Tags