Inkhabar

‘रेनकोट’ बयान पर माफी मांगें पीएम मोदी : कांग्रेस

पीएम मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान से कांग्रेस बुरी तरह से भड़क गई है. कांग्रेस ने पीएम के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है. पीएम के माफी नहीं मांगने पर सदन के बहिष्कार की धमकी दी है. इस मामले में कांग्रेस के विरोध के कारण सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Congress, Raincoat Statement, budget session, Congress to boycott PM Modi, Rajya Sabha, Parliament, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2017 06:15:36 IST
नई दिल्ली : पीएम मोदी के ‘रेनकोट’ वाले बयान से कांग्रेस बुरी तरह से भड़क गई है. कांग्रेस ने पीएम के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है. पीएम के माफी नहीं मांगने पर सदन के बहिष्कार की धमकी दी है. इस मामले में कांग्रेस के विरोध के कारण सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
 
वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पीएम क्यों माफी मांगें. कांग्रेस ने कई बार पीएम मोदी का अपमान किया है.
 
 
कांग्रेस की ओर से माफी की मांग को बीजेपी ने खारिज कर दिया है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांककर देखने की सलाह दी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि पीएम मोदी को मौत का सौदागर और अन्य अपशब्द इस्तेमाल करने वाला विपक्ष किस मुंह से माफी की मांग कर रहा है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ कैसा बर्ताव किया, उस पर भी चर्चा होनी चाहिए.
 
रेनकोट वाले बयान पर कांग्रेस के अलावा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी बीजेपी और मोदी पर निशाना साधा है. वाड्रा ने इस बयान को अपमानजनक और शर्मनाक बताया है. बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बुधवार को राज्यसभा में जवाब देते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. पीएम ने तंज कसते हुए कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना कोई मनमोहन सिंह से सीखे. इस बात पर भड़की कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया था. 
 
 
इस मामले में पीएम मोदी के धुर विरोधी ओवैसी भी उनके समर्थन में उतर आए हैं. ओवैसी ने कहा कि मनमोहन सिंह की अगुआई वाली भारत सरकार द्वारा जारी ऑर्डिनेंस को 2फाड़ने से क्या तत्कालीन पीएम मनमोहन की प्रतिष्ठा को ठेस नहीं पहुंची?. बता दें कि राहुल ने दागी नेताओं पर यूपीए-2 सरकार द्वारा लाए गए एक ऑर्डिनेंस की कॉपी को भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़कर अपना विरोध जताया था.

Tags