Inkhabar

कांग्रेस से निकाले गए कचरे को BJP ने रख लिया : राहुल गांधी

उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को 'कचरा' की संज्ञा देते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा फेंके गए कचरे को बीजेपी ने अपने घर में सजा लिया है.

Rahul Gandhi, Uttarakhand Election 2017, Congress , BJP, PM Modi,  Rahul Gandhi Road Show, Road Show, Haridwar
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2017 09:42:21 IST
हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को ‘कचरा’ की संज्ञा देते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा फेंके गए कचरे को बीजेपी ने अपने घर में सजा लिया है. 
 
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रुड़की से हरिद्वार तक 75 किलोमीटर का रोड शो आज (रविवार को) शुरू किया है. राहुल इस रोड शो के दौरान 10 विधानसभा में जाकर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे. सूत्रों के अनुसार राहुल एक बजे रुड़की के चुडि़याल से शाम 4 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री हरीश रावत उनका स्वागत करेंगे. 
 
रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ तो पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खात्मे की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के भ्रष्ट बागियों को अपनी पार्टी में शामिल कर उनके लिए वोट मांग रहे है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता शालीन है. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के लोगों ने उन्हें पार्टी के झंडे दिखाए गए. जिसपर बोलते हुए राहुल ने कहा बीजेपी के लोगों का धन्यवाद जो मुझे सुनने आये है.
 
बता दें कि उत्तराखंड की 71 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 15 फरवरी को मतदान होगा. सोमवार को उत्तराखंड में प्रचार का आखिरी दिन होगा.

Tags