Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • पीएम मोदी को गूगल पर सर्च करना और लोगों के बाथरूम में झांकना पसंद है : राहुल गांधी

पीएम मोदी को गूगल पर सर्च करना और लोगों के बाथरूम में झांकना पसंद है : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा की. इस दौरान दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला भी बोला.

UP Election 2017, Election 2017, Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav, PM Modi, Narendra Modi, Raincoat, Bathroom, google search, Lucknow, Alliances Common Minimum Program
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2017 05:50:31 IST
लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा की. इस दौरान दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला भी बोला.
 
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पटलवार करते हुए कहा- ‘पीएम को सिर्फ गूगल पर सर्च करना और लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है. उनकी सरकार और उनके पास ढाई साल हैं. वे जिसकी मर्जी उसकी जन्मपत्री निकालें. मोदी सरकार इन ढाई सालों में 100 फीसदी फेल रही है.’
 
 
वहीं अखिलेश यादव भी पीएम मोदी पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा, ‘बहुत गुस्सा होना अच्छी बात है. इससे पता चलता है कि पैरों के नीचे की जमीन सरक रही है. ये चुनाव है, यहां इमोशनल होने की जरूरत नहीं है. कम-से-कम गुस्सा होना चाहिए.’
 
 
अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी 2 युवाओं से डर रही है कि नई सोच वाले लोग आ गए हैं, क्योंकि बीजेपी बनावटी इटरनेट लगाती है और बनावटी चीजें चलाती है.

Tags