Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डांसर सपना चौधरी की झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू, लोगों के फूटे सिर

डांसर सपना चौधरी की झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू, लोगों के फूटे सिर

लाखों युवाओं की धड़कन फोक गायिका सपना चौधरी जहां भी जाती हैं हजारों की नहीं लाखों की भीड़ उमड़ती है. जो लोग सपना चौधरी को जानते हैं, उनके लिए सपना का नाम ही काफी है और इसी चक्कर में जयपुर में वो हो गया जो नहीं होना चाहिए था.

Haryanvi Dancer, Sapana Chaudhary, Jaipur, Rajasthan News, Rajasthan Police
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2017 17:28:15 IST
जयपुर: लाखों युवाओं की धड़कन फोक गायिका सपना चौधरी जहां भी जाती हैं हजारों की नहीं लाखों की भीड़ उमड़ती है. जो लोग सपना चौधरी को जानते हैं, उनके लिए सपना का नाम ही काफी है और इसी चक्कर में जयपुर में वो हो गया जो नहीं होना चाहिए था.
 
 
रागिनी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के लिए लोगों की दीवानगी इस कदर थी कि पूरा मैदान खचाखच भरा गया. पेड़ पर, छत पर, छज्जे पर, चारों तरफ सपना चौधरी के फैन्स उनको देखने आए. दरअसल ये मामला जयपुर-अलवर स्टेट हाइवे पर शाहपुरा का है. 10 फरवरी को श्याम मंदिर में सालाना उत्सव था. जिसमें सिंगर-डांसर सपना चौधरी को बुलाया गया. सपना के नाम पर हजारों की भीड़ जुटी गई. सपना की एक झलक पाने को बेताब लोगों को जहां जगह मिली वहां चले गए. 
 
 
यहां इतने लोग आए कि सड़क पर दो किलोमीटर तक गाडियां खड़ी हो गईं. सपना का कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ को शांत करने के लिए आयोजकों ने पुलिस को बुलाया. तीन थाने से पुलिस आई. जिसके काफी देर बाद हंगामा शांत हुआ. लोगों ने पत्थबाजी शुरू कर दी जिसमें तीन पुलिसवालों समेत कई लोगों को चोटें आईं. इस बीच सपना चौधरी भी बिना स्टेज शो किए वहां से लौट गईं.

Tags