Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के बयान का लालू यादव ने उड़ाया मजाक, कहा- गजब है रे भाई… इतना मत हंसाओ

पीएम मोदी के बयान का लालू यादव ने उड़ाया मजाक, कहा- गजब है रे भाई… इतना मत हंसाओ

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर तंज कसा है. लालू यादव ने पीएम मोदी के भाषण पर चुटकी लेते हुए अब और न हंसाने की अपील भी की है.

Lalu Prasad Yadav, PM Narendra Modi, RJD chief, RJD, Lalu Yadav attack, UP election 2017, Election 2017, Narendra Modi rally, Hardoi, UP Polls, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 17, 2017 03:54:12 IST
पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर तंज कसा है. लालू यादव ने पीएम मोदी के भाषण पर चुटकी लेते हुए अब और न हंसाने की अपील भी की है. 
 
 
दरअसल, लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है, अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘पंजाब में खून का बेटा और उत्तर प्रदेश में दत्तक पुत्र! गजब है रे भाई..इतना मत हंसाओ! हालांकि अपने इस ट्वीट में उन्होंने किसा का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका निशाना पीएम मोदी पर ही था.
 
पीएम मोदी ने गुरुवार को यूपी के हरदोई में चुनाव रैली के दौरान में अपने भाषण में कहा था कि भगवान कृष्ण यूपी की धरती में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई. उन्होंने कहा कि मैंने गुजरात में जन्म लिया और उन्हें यूपी ने गोद लिया है. यह मेरी कर्मभूमि है, मेरा माई-बाप है. उन्होंने आगे यह भी कहा था कि मैं ऐसा बेटा नहीं हूं, जो यूपी छोड़ दूं.
 
इससे पहले पीएम मोदी ने पंजाब में अपनी चुनावी रैली के दौरान खुद को पंजाब के खून का बेटा बताया था. बता दें कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं और लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.

Tags