Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जब नीतीश कुमार के लिए लालू प्रसाद यादव को छोड़नी पड़ी कुर्सी, वायरल हुआ Video

जब नीतीश कुमार के लिए लालू प्रसाद यादव को छोड़नी पड़ी कुर्सी, वायरल हुआ Video

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपना बड़ा भाई बताते हैं. लेकिन लालू प्रसाद यादव को एक कार्यक्रम के दौरान उस समय कुर्सी से उठना पड़ा जब वो नीतीश कुमार की कुर्सी पर गलती से बैठ गए थे.

Lalu Prasad Yadav, RJD,  RJD chief Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar, Lalu Prasad and Nitish Kumar, Prakash Parav, CM Nitish Kumar, Patna News, State News, Bihar Newsm Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2017 03:58:04 IST
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपना बड़ा भाई बताते हैं. लेकिन लालू प्रसाद यादव को एक कार्यक्रम के दौरान उस समय कुर्सी से उठना पड़ा जब वो नीतीश कुमार की कुर्सी पर गलती से बैठ गए थे.
 
 
दरअसल, पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल ऑडिटोरियम में ब्रह्म कुमारी मिशन से जुड़े कार्यक्रम रविवार को लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार दोनों को बुलाया गया था. मंच पर दोनों के लिए बराबर में कुर्सियां लगाई गई थीं. कार्यक्रम में लालू यादव नीतीश कुमार से पहले पहुंच गए और जाकर मंच पर लगी एक कुर्सी पर बैठ गए.
 
 
वहीं कुछ देर बाद लालू आयोजकों ने उन्हें बताया कि वो गलत कुर्सी पर बैठ गए हैं तो लालू प्रसाद तुरंत लालू प्रसाद उस कुर्सी से उठ कर बंगल वाली कुर्सी पर जाकर बैठ गए.
 
इसके बाद नीतीश कुमार आए और उस कुर्सी पर जाकर लालू प्रसाद के बगल में बैट गए. हालांकि ये पूरा मामला चंद सेकंड का था, लेकिन सामान्य से दिखने वाली यह घटना वीडियो में कैद हो गई, जो कि चर्चा का विषय बन गई है. बता दें बिहार की राजनीतिक गलियारें में नीतिश और लालू प्रसाद काफी एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रहे हैं. इसके बाद दोनों ने मिलकर सरकार बनाई. इसके बावजूद भी दोनों के बीच खटास की खबरें आयदिन सुर्खियां बनी रहती हैं. 
 

Tags