Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार SSC का पेपर लीक, सचिव समेत दो लोग गिरफ्तार

बिहार SSC का पेपर लीक, सचिव समेत दो लोग गिरफ्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 फरवरी को हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग की क्लर्क ग्रेड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. इससे पहले परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने की ख़बरें सामने आई थी.

Bihar SSC, Patna, Nitish Kumar, Exam Paper, Paper Leak, Police, Chief-Minister
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 17:21:37 IST
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 फरवरी को हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग की क्लर्क ग्रेड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. इससे पहले परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने की ख़बरें सामने आई थी.
 
मंत्रिपरिषद की बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए परीक्षा को रद्द किए जाने की बात कही. बिहार SSC ने गत 5 फरवरी को राज्य में क्लर्क ग्रेड की परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा के दौरान पुलिस ने 28 लोगों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से नक़ल करते हुए पकड़ा था. 
 
इस मामले में पुलिस ने बिहार SSC के सचिव परमेश्वर राम सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये व्यक्ति भी कर्मचारी चयन आयोग का कर्मचारी बताया जा रहा है. जो आयोग में डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात था.
 
 
पटना के एसपी मनु महाराज का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है. इस दौरान दोनों आरोपियों की पटना सिटी कोर्ट में पेशी भी कराई गई है. 

Tags