Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सपा-कांग्रेस गठबंधन पर अमित शाह का हमला, कहा- ये गठजोड़ दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर अमित शाह का हमला, कहा- ये गठजोड़ दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है

यूपी चुनाव के तीसरे चरण से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश सरकार पर कांग्रेस के साथ गठबंधन और गायत्री प्रजापति व अरुण वर्मा को लेकर चुप्पी पर जमकर निशान साधा है. अमित शाह ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी (SP) जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध करती रही.

Election 2017, Amit Shah, BJP, SP, Congress, SP-Congress Alliance, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, Mulayam Singh, Priyanka Gandhi, Rahul Gandhi, UP election 2017, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2017 12:38:11 IST
लखनऊ: यूपी चुनाव के तीसरे चरण से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अखिलेश सरकार पर कांग्रेस के साथ गठबंधन और गायत्री प्रजापति व अरुण वर्मा को लेकर चुप्पी पर जमकर निशान साधा है. अमित शाह ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी (SP) जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध करती रही, अब उसी से गठबंधन कर लिया. इस गठबंधन का साफ मतलब है कि अखिलेश यादव ने अपनी हार मान चुके है, ये अपवित्र गठबंधन है.
 
 
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस-एसपी का गठबंधन दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है. शाह ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है. यहां पर सपा के गुंडों का बोलबाला है. 
 
 
शाह ने अखिलेश के विकास दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए अभी लखनऊ की मेट्रो सही तरीके से शुरू भी नहीं हुई और अखिलेशजी ने हरी झंडी भी दिखा दी. उनके मंत्री पर रेप के आरोप में फंसे हुए हैं और इन गंभीर आरोपों पर मुख्यमंत्री चुप हैं.
 
 
बता दें कि अमेठी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप जैसा गंभीर आरोप है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. महिला ने आरोप लगाया है कि पार्टी में पद दिलाने का झांसा देकर गायत्री प्रजापति ने दो साल तक गैंगरेप किया. यहां तक कि उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की गई. 
 
 
महिला ने गायत्री प्रजापति पर आपतिजनक फोटो लेने का भी आरोप लगाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सरकार से दो महीने में जांच रिपोर्ट देने को कहा है. गायत्री प्रजापति के अलावा सुल्तानपुर के एसपी विधायक अरूण वर्मा भी गंभीर आरोप में फंसे हैं. अरुण वर्मा पर गैंगरेप पीड़ित की हत्या का आरोप है. पीड़ित ने गैंगरेप के आरोपियों मे अरुण वर्मा का भी नाम लिया था. ये मामला हाईकोर्ट में है. गैंगरेप पीड़ित की हत्या के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी.

Tags