Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब कैश निकालने पर ही नहीं बल्कि बैलेंस चेक करने पर भी देना होगा चार्ज

अब कैश निकालने पर ही नहीं बल्कि बैलेंस चेक करने पर भी देना होगा चार्ज

नई दिल्ली : बैंक से पैसे निकासी करना महंगा तो ही गया था लेकिन अब उपभोक्ताओं को एक और झटका लगने वाला है, अब आप लोगों को अपना बैलेंस आदि चैक करने के लिए भी भुगतान करना होगा.

Cash Transaction, hdfc bank, Service Charge, balance enquiry, national news
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2017 05:55:18 IST
नई दिल्ली : बैंक से पैसे निकासी करना महंगा तो ही गया था लेकिन अब उपभोक्ताओं को एक और झटका लगने वाला है, अब आप लोगों को अपना बैलेंस आदि चैक करने के लिए भी भुगतान करना होगा. 
 
 
एचडीएफसी बैंक के कार्ड से अगर आप किसी भी इंटरनैशनल ATM से ट्रांजैक्शन करते हैं तो प्रति बैलेंस चेक के लिए आपको 25 रुपए और कैश विड्रॉवल के लिए 125 रुपए का भुगतान करना होगा. इन दोनों चार्ज पर आपको टैक्स और सेस भी देना होगा.
 
एचडीएफसी बैंक आपके नॉन-फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन, जैसे की पिन चेंज, सूचना अपडेट, बैलेंस चेक इत्यादि पर प्रति ट्रांजैक्शन 8.50 रुपए चार्ज करेगी. इस चार्ज पर भी आपको टैक्स और सेस अदा करना होगा.
 

 
बैंक ने सेविंग अकाउंट के एटीएम-डेबिट कार्ड चार्ज में किसी भी तरीका का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बात पर बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
 
गौरतलब है की आप किसी भी मेट्रो शहर में दूसरे बैंक के एटीएम पर सिर्फ महीने में 3 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और वहीं गैर-मेट्रो शहर में 5 ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध है. गौरतलब है की 1 मार्च के बाद से महीने में 4 फ्री ट्रांजैक्शन और पेड ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव किए गए हैं.  

 

Tags