Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तराखंड चुनाव परिणाम: 57 सीटों के साथ BJP को मिला बहुमत, कांग्रेस 11 पर सिमटी

उत्तराखंड चुनाव परिणाम: 57 सीटों के साथ BJP को मिला बहुमत, कांग्रेस 11 पर सिमटी

नई दिल्ली : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आ चुके हैं. जनता ने राज्य में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता की कमान सौंपी है. चुनाव से पहले कांटे की टक्कर नजर आ रहे इस चुनाव में बीजेपी को संपूर्ण जनादेश मिल गया है.    उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 57 […]

Uttarakhand election results, election results, Uttarakhand Results, Narendra Modi, SP, BJP, BSP, Assembly Elections 2017, election results in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2017 15:56:48 IST
नई दिल्ली : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आ चुके हैं. जनता ने राज्य में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता की कमान सौंपी है. चुनाव से पहले कांटे की टक्कर नजर आ रहे इस चुनाव में बीजेपी को संपूर्ण जनादेश मिल गया है. 
 
उत्तराखंड की कुल 70 सीटों में से 57 बीजेपी के खाते में गई हैं. इसके बाद कांग्रेस को कुल 11 सीटें मिली हैं. वहीं, अन्य दलों के बाद महज दो सीटें लगी हैं. उत्तराखंड के इस जनादेश ने बीजेपी में जीत की खुशियों को यूपी की जीत के साथ दुगना कर दिया है. 
 
मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती
पीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान, कांग्रेस के बागी नेता और जमीनी स्तर पर की गई मेहनत ने कांग्रेस के हाथ से छिन बीजेपी के हाथों में आ गई. हालांकि, चुनाव जीतने के बाद भी बीजेपी के लिए चुनौतियां कम नहीं हुई हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चुनना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा.
 
बीजेपी ने उत्तराखंड चुनाव से पहले कोई मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया. दरअसल, पार्टी के अंदर अपने और कांग्रेस से आए कई ऐसे बड़े नेता हैं जो सीएम पद की दावेदारी कर रहे हैं. इन नेताओं की चुनाव जीताने में भी बड़ी भूमिका रही है. 
 
 
उत्तराखंड में बीजेपी के पास चार ऐसे चेहरे हैं जो सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. हालांकि, फिलहाल सांसद हैं. लेकिन, केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने का तोहफा उन्हें सीएम पद के रूप में भी दिया जा सकता है. 
 
बागी नेता भी बड़े दावेदार
वहीं, राज्य में बीजेपी के पुराने नेताओं को खतरा उन नेताओं से है, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं. इनमें से हर नेता खुद को सीएम पद का दावेदार मानता है, चाहे वो विजय बहुगुणा हों, हरक सिंह रावत या यशपाल आर्य.
 
इनके अलावा भुवनचंद्र खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट इस बार सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार हैं. इसमें खंडूरी, कोश्यारी और निशंक एक-एक बार सीएम बन चुके हैं और पार्टी इनकी आपसी लड़ाई में चुनाव हार चुकी है.
 
 
कांग्रेस ने स्वीकारी हार
वहीं, कांग्रेस ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए जनादेश के अनुसार एक जिम्मेदारा विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही है. बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश राव अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को भी हार का सामना करना पड़ा है. 

Tags