Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, मनोहर पर्रिकर की सरकार बनाने की दावेदारी को दी चुनौती

सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, मनोहर पर्रिकर की सरकार बनाने की दावेदारी को दी चुनौती

गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए मनोहर पर्रिकर का नाम तय हो गया है. लेकिन इस बीच गोवा में सरकार बनने से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने अड़ंगा लगा दिया है. गोवा कांग्रेस पार्टी ने पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है.

Manohar Parrikar, Supreme Court, Goa election results, MGP, GFP, Congress, Aam Aadmi Party, BJP Goverment, Goa Chief Minister, Defence Minister, Parrikar resigns
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2017 16:08:17 IST
नई दिल्ली: गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए मनोहर पर्रिकर का नाम तय हो गया है. लेकिन इस बीच गोवा में सरकार बनने से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने अड़ंगा लगा दिया है. गोवा कांग्रेस पार्टी ने पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है.
 
 
कांग्रेस के जरिए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अर्जी में राज्यपाल के उस निर्णय को चुनौती दी गई है जिसमें राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है. याचिका में कहा गया कि कांग्रेस के पास बीजेपी से ज्यादा सीट है इसलिए राज्यपाल को नियम के मुताबिक कांग्रेस को सरकार बनाने का पहले निमंत्रण देना होगा.
 
 
लार्जेस्ट पार्टी को पहले आमंत्रण
याचिका में कहा गया गई कि सुप्रीम कोर्ट के रामेश्वर के मामले में दिए फैसले के मुताबिक सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को सरकार बनाने के लिए सबसे पहले राज्यपाल को आमंत्रण देना होगा. राज्यपाल का बीजेपी को सरकार बनाने का निमंत्रण संविधान के खिलाफ है.
 
 
होगी सुनवाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष आज याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब इस मामले में मंगलवार को सुनवाई की जा सकती है.
 
 
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव के बाद तेजी से बदले सियासी घटनाक्रम में मनोहर पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब वह 14 मार्च को एक बार फिर गोवा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं राज्‍यपाल ने शपथ ग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है.

Tags