Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VHP ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, कहा-अयोध्या में जल्द होगा राम मंदिर का निर्माण

VHP ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, कहा-अयोध्या में जल्द होगा राम मंदिर का निर्माण

योगी आदित्यनाथ के यूपी के 21वें मुख्यमंत्री बनने के बाद हिंदुत्ववादी संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उप-मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी.

Yogi Adityanath, Praveen Togadia, VHP, Ram Temple, Keshav Prasad Maurya, Dinesh Sharma, Uttar Pradesh News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: March 19, 2017 15:19:18 IST
नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ के यूपी के 21वें मुख्यमंत्री बनने के बाद हिंदुत्ववादी संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता प्रवीण तोगड़िया ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री और केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को  उप-मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. साथ ही तोगड़िया ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अब अयोध्या में जल्द ही भगवान राम को भव्य मंदिर मिलेगा.
 
 
वीएचपी ने उम्मीद जताई है कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अयोध्या में लंबे समय से चली आ रही राम मंदिर के निर्माण की मांग पूरी की जाएगी. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा. हमें पूरा भरोसा है कि नए सीएम आदित्यनाथ भारत निर्माण के लिए अथक प्रयास करेंगे. ऐसा भारत जहां हिंदू हमेशा सुरक्षित और खुशहाल रहेंगे. हमेशा से हमारा समर्थन उनके साथ था, आगे भी रहेगा.
 
 
तोगड़िया ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं से जो वादे किए हैं वह जल्द से जल्द पूरे होंगे. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में भी राम मंदिर निर्माण का संकल्प किया था. पूजनीय गुरू महंत अवैद्यनाथ ने जिस भारत का सपना देखा था, उस दिशा में हमारे नए सीएम बिना थके काम करेंगे. ऐसा भारत जहां हिंदू हमेशा सुरक्षित और धनी रहेंगे. हमारा समर्थन हमेशा उनके साथ है. 
 
 
बता दें कि कांशीराम स्मृति उपवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी,  लालकृष्ण आडवाणी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. समारोह में 9 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहे थे.
 
 
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई हैं.

Tags