Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जाकिर नाईक को NIA ने फिर जारी किया नोटिस, 30 मार्च तक पेश होने को कहा

जाकिर नाईक को NIA ने फिर जारी किया नोटिस, 30 मार्च तक पेश होने को कहा

गिरफ्तारी के डर से विदेश भागे विवादास्पद इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर समन जारी किया है. एजेंसी ने नाइक को 30 मार्च को पूछताछ के लिए आतंक रोधी कानून के तहत नोटिस जारी करते हुए पेश होने को कहा गया है.

NIA, Zakir Naik, IRF, NIA, Delhi High court, Indian Government
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2017 14:06:09 IST
मुंबई: गिरफ्तारी के डर से विदेश भागे विवादास्पद इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर समन जारी किया है. एजेंसी ने नाइक को 30 मार्च को पूछताछ के लिए आतंक रोधी कानून के तहत नोटिस जारी करते हुए पेश होने को कहा गया है. बता दें कि इससे पहले भी जाकिर को 14 मार्च को पेश होने का नोटिस जारी किया जा चुका है. लेकिन वह भारत नहीं लौटे.
 
 
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनीलांड्रिंग के तहत नाइक की की 18 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. इससे पहले ईडी ने बहन नैला नूरानी से पूछताछ की थी. इस दौरान धन शोधन निरोधक अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया गया.
 
 
एक अधिकारी ने बताया कि नाइक को एजेंसी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने को कहा गया था. एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में नाइक और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया था. एनआईए ने मंगलवार को नाइक के मुंबई स्थित घर (जैस्मिन अपार्टमेंट, मझगांव) पर समन भेजा है. 
 
 
बता दें कि नाइक पर समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने का आरोप लगाया गया है. नाइक पर भारत सरकार लगातार शिकंजा कसते जा रही है. सरकार ने जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) पर पहले ही बैन लगा दिया है. नाइक के भाषणों को ब्रिटेन और मलेशिया में पहले से ही बैन किया जा चुका है. हाल में ही नाइक के करीबी आमिर गजदर को भी अरेस्ट किया गया था.
 
 
भारत सरकार ने नाइक के संगठन पर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बैन किया था. पिछले साल ढाका में एक कैफे में हमला करने वाले कुछ आतंकवादी  कथित रूप से जाकिर नाइक की तकरीरों से प्रेरित बताए गए थे.  

Tags