Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी की अपील, हफ्ते में एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल न करने का लें संकल्प

PM मोदी की अपील, हफ्ते में एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल न करने का लें संकल्प

पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' में लोगों से हफ्ते में एक दिन पेट्रोल डीजल का प्रयोग न करने के अपील की है. इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता अभियान के मुद्दे पर भी बातचीत की.

Mann ki baat, PM Modi, New India, petrol, petrol and diesel, Shaheed Bhagat Singh,  Mahatma gandhi, Assembly election, Digital India  Clean India mission, all india radio, Radio, 30th Mann ki baat, Pm modi Mann ki baat, National News, Narendra Modi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2017 06:33:55 IST
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज ‘मन की बात’ में लोगों से हफ्ते में एक दिन पेट्रोल डीजल का प्रयोग न करने के अपील की है. इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता अभियान के मुद्दे पर भी बातचीत की.
 
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी हफ्ते एक दिन पेट्रोल डीजल का प्रयोग न करने का संकल्प करें. 
 
 
स्वच्छता अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता ने आंदोलन का रूप ले लिया है और मैं चाहता हूं कि देशवासियों के मन में गन्दगी के लिए गुस्सा पैदा हो. उन्होंने आगे कहा कि अगर एक बार गुस्सा पैदा होगा तो हम ही गंदगी के खिलाफ कुछ-न-कुछ करने लगेंगे.
 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस है. इस बार यूएन ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डिप्रेशन विषय पर फोकस किया है. उन्होंने कहा कि डिप्रेशन में सप्रेशन की जगह एक्र्सप्रेशन जरूरी है.
 
 
पीएम मोदी ने आज ‘मन की बात’ में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले भगत को याद किया. पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि भगत, राजगुरु और सुखदेव हमारी प्रेरणा हैं. 
 
उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने अपने सपने मां भारती को समर्पित किए थे. इसके अलावा तीनों युवको से ब्रिटिश सरकार डरती थी. इसके अलावा उन्होंने मन की बात में महात्मा गांधी को भी याद किया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने चंपारण में आंदोलन किया. उन्होंने 10 अप्रैल 1917 में चंपारण आंदोलन शुरु किया. उन्होंने यह भी कहा कि मेहनत और कष्ट को हम महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने संघर्ष और सृजन दोनों सिखाया.
 
पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा कि 125 करोड़वासियों ने देश की बदलाव की चाह है. उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है. न्यू इंडिया 125 करोड़वासियों का आह्वान है

Tags