Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: स्वच्छता के लिए पीएम की अनोखी पहल,जमीन पर फेंकने की बजाय जेब में रखा रिबन और रैपर

Video: स्वच्छता के लिए पीएम की अनोखी पहल,जमीन पर फेंकने की बजाय जेब में रखा रिबन और रैपर

भारत को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए देश के हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे. चाहे वो व्यक्ति आम हो या खास. या फिर पीएम ही क्यों न हो. देश के पीएम नरेंद्र मोदी कुछ इसी तरह की विचारधारा रखते हैं.

Viral video, PM Modi, cleanliness India, PM unique initiative, BJP, Narendra Nodi,
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2017 06:54:35 IST
 नई दिल्ली: भारत को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए देश के हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करने होंगे. चाहे वो व्यक्ति आम हो या खास. या फिर पीएम ही क्यों न हो. देश के पीएम नरेंद्र मोदी कुछ इसी तरह की विचारधारा रखते हैं.
 
तभी तो पीएम मोदी ने स्वच्छता के लिए एक और मिशाल पेश किया है. असल में कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की लिखी एक किताब का विमोचन करने पहुंचे थे, इस दौरान पीएम ने बुक के रिबन और रैपर को फेंकने की बजाय उसकी अपनी जेब में ही रख लिया. 
ताकि बाद में उसे कूड़ेदान में फेंक सके. यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. बाद में बीजेपी ने भी पीएम मोदी के इस भाव की तारीफ करते हुए उनके वीडियों को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. अब ये 57 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सएप्प ग्रुप तक में तेजी से वायरल हो रहा है. 
 

इस वीडियों को यूट्यूब पर अब तक 13 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 में देश की सत्ता संभालते ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरू की थी. इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए पीएम खुद झाड़ू लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतरे और लोगों से अपने आस-पास सफाई रखने की अपील की. 
पीएम मोदी के इस अपील के बाद पूरे देश भर में बड़े स्तर पर सफाई अभियान भी चलाया गया. अभी भी सफाई के लिए केंद्र और राज्य सरकारें समय-समय पर अभियान चलाती रहती हैं. 
 

Tags