Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड का इस्तेमाल करने वालों से योगी सरकार करेगी रिकवरी

फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड का इस्तेमाल करने वालों से योगी सरकार करेगी रिकवरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. उन्होंने सीएम का पद संभालने के साथ ही कई नए फैसले ले लिए हैं. बुधवार की रात को भी अधिकारियों के साथ बैठक करके योगी ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का बड़ा फैसला ले लिया है.

Yogi Adityanath, UP CM, Uttar Pradesh, Ration Card, Aadhar number, BJP government, UP News in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2017 04:48:34 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. उन्होंने सीएम का पद संभालने के साथ ही कई नए फैसले ले लिए हैं. बुधवार की रात को भी अधिकारियों के साथ बैठक करके योगी ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का बड़ा फैसला ले लिया है.
 
बुधवार की रात सीएम योगी के सामने राजस्व और श्रम विभाग ने प्रजेंटेशन दिया. इस प्रजेंटेशन में आम आदमी को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए डेथ सर्टिफिकेट और जमीन से जुड़े दस्तावेज ऑनलाइन करने का फैसला तो लिया ही गया, साथ ही राशन कार्ड को भी ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया.
 
योगी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि राशन कार्ड को ऑनलाइन करने के साथ आधार से लिंक किए जाने का एजेंडा तैयार किया गया है. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि दस्तावेज ऑनलाइन किए जाने से भ्रष्टाचार कम होगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपने मेनिफेस्टो के हिसाब से काम की प्राथमिकता तय कर रही है.
 
सीएम योगी ने साथ ही साथ यह भी फैसला लिया कि जिन परिवार को पहले से ही गैस चूल्हा मिल चुका है उन्हें अब सरकारी मिट्टी तेल नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा फर्जी बीपीएल और राशन कार्ड से सस्ता राशन ले रहे लोगों की भी रिकवरी सरकार करेगी. इसके अलावा अब गलत तरीके से लिए गए राशन की कीमत सरकार सरकारी खजाने में जमा कराएगी.
 
योगी सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. अब राजस्व विभाग की संपत्तियों को अवैध के कब्जे से मुक्त कराने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.

Tags