Inkhabar

CM योगी का आदेश, अयोध्या में फिर से शुरू की जाए रामलीला

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बंद चल रहे रामलीला का मंचन शुरू करने का निर्देश दिया है. योगी ने कहा है कि अयोध्या में कई सालों से बंद पड़े रामलीला का मंचन फिर से शुरू किया जाए. इसी प्रकार मथुरा में रासलीला और चित्रकूट में भजन संध्या कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए.

Yogi Adityanath, Ramlila, Ayodhya, Raslila, Mathura, Bhajan sandhya, Kailash Mansarovar, Sindhu yatras, Kashi Vishwanath, Ayodhya News, UP News
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2017 09:22:37 IST
अयोध्या: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बंद चल रहे रामलीला का मंचन शुरू करने का निर्देश दिया है. योगी ने कहा है कि अयोध्या में कई सालों से बंद पड़े रामलीला का मंचन फिर से शुरू किया जाए. इसी प्रकार मथुरा में रासलीला और चित्रकूट में भजन संध्या कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए. 
 
 
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अयोध्या में रामलीला का मंचन कई साल से बंद चल रहा था, इसे फिर से शुरू करने के निर्देश सीएम योगी ने दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मन्दिर में ई-पूजा, ई-डोनेशन, कैलाश मानसरोवर यात्रा और सिन्धु यात्रा हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल वेबसाइट को आगामी 15 दिन में लॉन्च कराने के निर्देश दिए.
 
 
योगी ने बुधवार को शास्त्री भवन में धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि अयोध्या में 14.77 करोड़ की लागत से निर्मित भजन संध्या स्थल का निर्माण कार्य जून २०18 तक पूरा कराया जाए. चित्रकूट में भजन संध्या और परिक्रमा स्थल के निर्माण हेतु स्वीकृत 13.75 करोड़ से कार्य निर्धारित समय पर पूरा कराया जाए.
 
 
इससे पहले बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल किया था. इसमें 84 आईएएस  और 39 आईपीएस अधिकारियों को तबादला किया है. इनके अलावा 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. साथ ही सीएम आदित्यनाथ ने जावीद अहमद की जगह यूपी के नए डीजीपी के तौर पर सुलखान सिंह को नियुक्त किया था. 

Tags