Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विजय माल्या को भारत लाने के लिए CBI और ED की टीम ने लंदन में डाला डेरा

विजय माल्या को भारत लाने के लिए CBI और ED की टीम ने लंदन में डाला डेरा

बैंकों के 9000 करोड़ रुपए को दबाकर भाग जाने वाला भगोड़ा विजय माल्या को भारत को प्रत्यर्पण करने के लिए सीबीआई और प्रर्वतन निदेशालय (ED) की एक टीम सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना की अगुआई में लंदन पहुंच गई है. जो स्थानीय अधिकारियों से बातचीत करेगी.

vijay mallya, london, Westminster court, Vijay Mallya Arrested, Kingfisher, cbi, banks, Bank Loan Defaulter, Kingfisher Villa, National New, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2017 13:39:51 IST
नई दिल्ली: बैंकों के 9000 करोड़ रुपए को दबाकर भाग जाने वाला भगोड़ा विजय माल्या को भारत को प्रत्यर्पण करने के लिए सीबीआई और प्रर्वतन निदेशालय (ED) की एक टीम सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना की अगुआई में लंदन पहुंच गई है. जो स्थानीय अधिकारियों से बातचीत करेगी. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि ये टीम बिट्रेन के अधिकारियों को माल्या के खिलाफ लॉन पेमेंट में असफल रहने के मामलों की बारीकी से जानकारी देगी.
 
 
चार सदस्यीय इस टीम में ईडी के दो वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. माल्या के प्रत्यर्पण का मामला इस समय ब्रिटेन की एक अदालत में है, जहां न तो सीबीआई और न ही प्रवर्तन निदेशालय सीधे कोई पक्ष हैं. टीम को भारत से लंदन भेजने का मुख्य उद्देश्य यही है कि माल्या के प्रत्यर्पण का मामला वहां की कोर्ट में मजबूती से उठाया जाए. 
 
 
बता दें कि ब्रिटेन की विंस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद 18 अप्रैल को माल्या की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि तीन घंटे के अंदर ही लंदन कोर्ट से जमानत मिल गई थी. मार्च 2016 में माल्या देश छोड़कर लंदन भाग गए थे. तब से वो वहीं पर रह रहे हैं. कोर्ट माल्या को भगोड़ा घोषित कर चुका है. 
 
 
इस मामले को लेकर मोदी सरकार और वित्त मंत्री अरुण जेटली की संसद के अंदर और बाहर काफी किरकिरी हुई थी. उस समय सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि कानूनी प्रक्रिया के तहत बहुत ही जल्द माल्या को भारत लाया जाएगा. इसी बीच अदालत ने बैकों का पैसा वापस करने के लिए उनकी प्रॉपर्टी की नीलामी शुरू कर दी. हाल ही में माल्या का बंगलोर स्थित बंगला किंगफिशर विला हाल ही में नीलाम हुआ है. 

Tags