Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LoC पर पाकिस्तान ने शुरू की फायरिंग, भारतीय सेना भी दे रही है जवाब

LoC पर पाकिस्तान ने शुरू की फायरिंग, भारतीय सेना भी दे रही है जवाब

पाकिस्तान अपनी ना'पाक' हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, पाक सेना द्वारा एक बार फिर सीजफायर के उल्लंघन का मामला सामने आया है. पाकिस्तान ने केजी सेक्टर में बिना उकसावे के भारत की 4 पोस्ट पर एक साथ मोर्टास दाग दिए हैं.

India-Pakistan, Poonch, India, Pak, Indian Army, Pakistan Army, General Qamar Javed Bajwa, Kashmir, ceasefire violations, Poonch Sector, LOC, jammu and kashmir, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2017 16:16:55 IST
श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी ना’पाक’ हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, पाक सेना द्वारा एक बार फिर सीजफायर के उल्लंघन का मामला सामने आया है. पाकिस्तान ने केजी सेक्टर में बिना उकसावे के भारत की 4 पोस्ट पर एक साथ मोर्टास दाग दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ कश्मीर के पूंछ के कृष्णा घाटी में भी पाक सेना फायरिंग कर रही है. फायरिंग अब भी जारी है.
 
भारतीय सेना की तरफ पाकिस्तान द्वारा की जा रही फायरिंग का माकूल जवाब दिया जा रहा है. बता दें कि शनिवार सुबह ही पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने महीने में तीसरी बार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) का दौरा किया था. बाजवा ने एलओसी से सटे मुजफ्फरनगर सेक्टर का दौरा किया और सैनिकों से भी मिले थे.
 
 
बता दें कि इससे पहले जब बाजवा ने एलओसी का दौरा किया था, तब पुंछ के कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय सैनिकों के शव को क्षत विक्षत कर दिया था. अब सीजफायर का मामला सामने आया है. मुजफ्फरनगर सेक्टर के स्थानीय कंमाडर ने भारतीय सैनिकों द्वारा कथित उल्लंघनों, बढते तनाव और पाक के जवाब को लेकर आर्मी चीफ को एलओसी पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया और अपनी तैयारियों का ब्यौरा दिया.
 
 
पाक सेना प्रमुख ने एलओसी पर कहा कि देश के सामने खड़ी सुरक्षा चिंता से हम अवगत हैं और सभी मोर्चों पर हर तरह के खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं. वहीं जरनल बाजवा ने कश्मीर में प्रदर्शन और पत्थरबाजी का कश्मीरी युवकों ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों के आत्मनिर्णय के अधिकार और उनके त्याग का हमेशा  समर्थन करता रहेगा.

Tags