Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव का विरोध कर रहे पंप मालिक, 16 जून को देश भर में हड़ताल

रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव का विरोध कर रहे पंप मालिक, 16 जून को देश भर में हड़ताल

16 जून से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन तय होंगे, पेट्रोल पंप के मालिकों ने इसके विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

petroleum federation,petroleum dealers,Petrol,diesel,Petrol price,diesel price,National News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2017 05:16:15 IST
नई दिल्ली : 16 जून से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन तय होंगे, पेट्रोल पंप के मालिकों ने इसके विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.
 
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स ने कंपनियों के हर दिन कीमतों में फेरबदल के फैसले को बेतुकी बताया और साथ ही कहा कि 16 जून को न ही वह ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल न तो बेचेंगे और न ही खरीदेंगे. पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोलियम मंत्री को एक पत्र लिखा कि ये पॉयलट प्रॉजेक्ट फिलहाल 5 शहरों में लागू है, वहां के डीलर्स को इन्वेंट्री लॉस हुआ जिस कारण उन्होंने खुद के हाथ को जला लिया. 
 
अगर इस फैसले को देशभर में लागू किया गया तो जरा सोचिए कि ऐसी ही स्थिति सभी जगह होगी. पेट्रोलियम ट्रेडर्स का कहना है कि अगर कंपनियां इस फैसले को वापस नहीं लेती और इस निर्णय पर कायम रहती है तो 24 जून से हम अपने काम काज को पूरी तरह ठप कर देंगे.
 
 
पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोलियम मंत्री को इस बात का सुझाव दिया है कि रिटेल आउटलेट्स के ऑपरेशंस और उनके प्रॉफिट डिटेल्स को अच्छी तरह से स्टडी करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर बिना स्टडी किए गए हर रोज कीमतों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया तो ऐसा करना हमारे भविष्य के लिए अंधकार जैसा होगा.

Tags