Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: त्राल में आतंकियों ने CRPF कैंप पर किया ग्रेनेड हमला, 2 जवान घायल

J&K: त्राल में आतंकियों ने CRPF कैंप पर किया ग्रेनेड हमला, 2 जवान घायल

एक के बाद एक पाकिस्तान की नापाक हरकत की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं, बीती रात कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला बोल दिया.

Tral,CRPF Camp,Jammu Kashmir,Terrorist Attack, Terrorism,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2017 03:37:07 IST
त्राल : एक के बाद एक पाकिस्तान की नापाक हरकत की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं, बीती रात कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला बोल दिया.
 
इस हमले में सीआरपीफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सेना ने हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आतंकियों ने इस हमले में अंडर बैरल ग्रेनेड से सुरक्षाबल पर हमला किया है. कल भी जम्मू-कश्मीर के शोपिया में पुलिस थाने पर आतंकी हमला हो गया है. इस हमले में एक जवान सहित 4 लोग जख्मी हो गए हैं. 
 
 
सुरक्षा एजेंसियों या सीआरपीएफ की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर के सराफकदल में आतंकियों द्वारा हिंसक प्रदर्शनों के बीच सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया था. बता दें कि 8 जून को भी पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश की थी जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. 

Tags