Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में सेना के ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी, ईद पर दिल्ली में हमले की रची साजिश

कश्मीर में सेना के ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी, ईद पर दिल्ली में हमले की रची साजिश

कश्मीर घाटी में सेना ने आतंकियों के सफाए का ऑपरेशन ऑल-आउट लॉन्च कर रखा है. इस ऑपरेशन से आतंकियों में बौखलाहट है. इसी बौखलाहट में उन्होंने ईद पर दिल्ली को निशाना बनाने की साजिश रची है.

Jammu Kashmir, Operation All-Out, Eid, Delhi, Indian Army, Kakpora Pulwama encounter, Palanwala sector, 3 Terrorists killed, lashkar terrorists, Lashkar-e-Taiba, 3 AK47 rifles recovered, National News, Srinagar
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2017 17:32:51 IST
श्रीनगर: कश्मीर घाटी में सेना ने आतंकियों के सफाए का ऑपरेशन ऑल-आउट लॉन्च कर रखा है. इस ऑपरेशन से आतंकियों में बौखलाहट है. इसी बौखलाहट में उन्होंने ईद पर दिल्ली को निशाना बनाने की साजिश रची है. कश्मीर घाटी से आतंकवादियों के सफाए का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है. 
 
बुधवार रात श्रीनगर के काकपुरा में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. नुकसान से बचने के लिए सुरक्षा बलों ने उस घर को आग लगा दिया जिसमें तीन आतंकवादी छिपे थे. सुबह चार बजे तीन आतंकियों की डेडबॉडी बरामद की गई.इनमें से माजिद और शारिक लश्कर के थे जबकि इरशाद हिजबुल मुजाहिद्दीन का बताया जा रहा है. मौके से दो एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद किया गया. वहीं केरन सेक्टर में सेना ने एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया है.
 
 
ऑपरेशन ऑलआउट में एक लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में कुल 258 आतंकवादी हैं जिनमें से 128 विदेशी हैं. सबसे ज्यादा आतंकी कुपवाड़ा और सोपोर में हैं. कुपवाड़ा में कुल 34 आतंकियों की पहचान की गई है. जिनमें से 32 विदेशी हैं. 258 आतंकियों की लिस्ट में से बीते 28 दिनों में 45 का सफाया हो चुका है. जबकि पिछले 24 घंटे में 4 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं.
 
 
घाटी में सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने ईद पर दिल्ली को दहलाने की साज़िश रची है. खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में नौ आतंकियों के घुसने का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से 3 महिलाएं हैं. बताया जा रहा है कि ये ईद के दौरान लोन वुल्फ अटैक कर सकते हैं.

Tags