Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP के साथ आने पर नीतीश की पार्टी में फूट, शरद यादव और अली अनवर ने उठाया बगावत का झंडा

BJP के साथ आने पर नीतीश की पार्टी में फूट, शरद यादव और अली अनवर ने उठाया बगावत का झंडा

महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई तो उनकी ही पार्टी जेडीयू में फूट पड़ गई. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद यादव से लेकर पार्टी के नेता अली अनवर तक ने बगावत का झंडा उठा लिया है. अब से कुछ देर पहले शरद यादव के घर नाराज नेताओं की एक बैठक हुई.

Bihar Grand Alliance, Nitish Kumar, Uttar Pradesh, Bihar crisis, Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Yadav, Raj Bhawan, JDU, RJD, BJP, Narendra Modi, Amit Shah, mahagathbandhan, Modi cabinet, ali anwar, Sharad Yadav, Patna, Bihar news
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2017 13:54:09 IST
पटना: महागठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई तो उनकी ही पार्टी जेडीयू में फूट पड़ गई. जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद यादव से लेकर पार्टी के नेता अली अनवर तक ने बगावत का झंडा उठा लिया है. अब से कुछ देर पहले शरद यादव के घर नाराज नेताओं की एक बैठक हुई. इस बैठक में अली अनवर और वीरेंद्र यादव शामिल थे.
 
 
बैठक के बाद अली अनवर ने साफ-साफ कहा कि नीतीश कुमार ने इस्तीफे के फैसले की सूचना शरद यादव को नहीं दी थी. नीतीश कुमार का फैसला क्रूर था. उन्होंने ये भी कहा कि शरद यादव ने मंत्री बनने की खबर खारिज कर दी है. इससे पहले इंडिया न्यूज़ से अली अनवर ने कहा था कि नीतीश का कदम राष्ट्रीय हादसा है. मेरा जमीर इसकी इजाजत नहीं देता कि मैं नीतीश कुमार के इस कदम का समर्थन करूं.
 
 
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद यादव भी नीतीश के इस कदम से खुश नहीं बताए जा रहे. उन्होंने हालिया घटनाक्रम पर चुप्पी साध ली है. दिल्ली में शरद यादव ने अपने आवास में पत्रकारों से बात नहीं की. इसके बाद वो यहां से सीधे संसद चले गए लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी. 
 
 
बता दें कि महागठबंधन से नाता तोड़कर कल शाम करीब पौने सात बजे नीतीश ने इस्तीफा दिया था और रात में बीजेपी से गठबंधन कर नीतीश ने आज सुबह 10 बजे फिर सीएम की शपथ ले ली. नीतीश कुमार ने छठी बार गुरुवार सुबह 10 बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के साथ-साथ, बीजेपी से सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. 

Tags