Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के पीछे था लश्कर का हाथ, 3 गिरफ्तार

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के पीछे था लश्कर का हाथ, 3 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के मामले को सुलाझाने का दावा किया है. आईजीपी कश्मीर मुनीर खान ने रविवार को कहा कि लश्कर के एक आतंकी के साथ पाकिस्तान के दो आतंकी और एक कश्मीर के स्थानीय लश्कर मिलिटेंट ने अमरनाथ हमले को अंजाम दिया था.

Amarnath yatra terror attack, amarnath yatra terror attack latest news, igp munir khan, amarnath yatra terror attack, india news
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2017 11:08:04 IST
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के मामले को सुलाझाने का दावा किया है. आईजीपी कश्मीर मुनीर खान ने रविवार को कहा कि लश्कर के एक आतंकी के साथ पाकिस्तान के दो आतंकी और एक कश्मीर के स्थानीय लश्कर मिलिटेंट ने अमरनाथ हमले को अंजाम दिया था. 
 
आईजीपी मुनीर ने कहा कि अमरनाथ हमले में लश्कर का हाथ था और इसका मास्टर माइंड लश्कर आतंकी अबू इस्माइल है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमरनाथ आतंकी हमले की आतंकियों ने 9 जुलाई तो ही प्लानिंग कर ली थी. मगर उस दिन उस रास्ते में किसी तरह की हलचल नहीं हुई थी.
 
मुनीर ने कहा कि यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्होंने सारी बातों का खुलासा कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया है. अभी वे पुलिस की रिमांड में है.
 
 
उन्होंने कहा कि हमले के दिन यात्रियों की गाड़ी थी इसलिए आतंकियों ने उस पर हमला किया. अगर उस दिन CRPF की गाड़ी होती तो भी वे उस पर हमला करते.
 
हालांकि, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों पहले दो लश्कर आतंकियों का सफाया किया गया था. इस हमले में उनकी भागीदारी की अब भी जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की गाड़ी के लिए आतंकियों का कोड वर्ड ‘शौकत’ था और CRPF की गाड़ी के लिए ‘बिलाल.
 
बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 7 यात्री मारे गए थे तो वहीं 21 घायल हुए थे. इस मामले की जांच करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है.

Tags