Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, लश्कर का एक आंतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, लश्कर का एक आंतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सम्बुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है.

Terrorist, Pulwama, Encounter, ecurity forces, Pakistani LeT, LeT terrorist, terrorist Umer, Samboora, Search operation, India news
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2017 02:17:53 IST
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सम्बुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है. 
 
सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को मार गिराया है उसका नाम उमर था, जो अबू इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है. ये लश्कर ए तैयबा का आतंकी था. जानकारी के मुताबिक अभी भी कम से कम एक अन्‍य आतंकी छिपा हुआ है. यही वजह है कि सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि रविवार देर रात सम्बुरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद 50 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SoG) के जवान मौके पर पहुंचे और इलाके को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. सुरक्षाबलों को आशंका थी कि इस इलाके में करीब दो आतंकी छिपे हुए हैं.
 
 
इसलिए सर्च अभियान चलाकर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया. उसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग भी हुई. आतंकियों के जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया. 
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुए हैं. पिछले चार दिनों में भारतीय जवानों ने आठ आतंकियों को मार गिराया है. शनिवार को सुरक्षाबलों ने सोपोर में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था और इनके पास से कई हथियार भी बरामद किये गये थे.
 
अमरनाथ आतंकी हमला: एक नहीं बल्कि दो बार आतंकियों ने बस पर चलाई अंधाधुध गोलियां
 

Tags