Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोरखपुर : BRD अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा

गोरखपुर : BRD अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा

गोरखपुर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज अस्पताल का दौरा किया. बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में बीते तीन दिन में 60 बच्चों की मौत के बाद आज मुख्यमंत्री हॉस्पीटल का जायजा लेने पहुंचे.    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री योगी के […]

CM Yogi Adityanath, Union Health Minister, JP Nadda, BRD Hospital, Gorakhpur, National news, Hindi news, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2017 07:50:05 IST
गोरखपुर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज अस्पताल का दौरा किया. बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में बीते तीन दिन में 60 बच्चों की मौत के बाद आज मुख्यमंत्री हॉस्पीटल का जायजा लेने पहुंचे. 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री योगी के साथ खास तौर से अस्पताल के इन्सेफलाइटिस वार्ड को देखने गए जहां कथित रूप से आक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के कारण सात अगस्त से 11 अगस्त के बीच 60 मासूमों की मौत होने की बात राज्य सरकार ने खुद कबूली है. 
 
मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मरीजों को देखा और डाक्टरों से बातचीत की. दोनों ने अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति के इंतजामों के साथ ही वहां अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. नड्डा और योगी के साथ राज्य के शिक्षा चिकित्सा मंत्री आशुतोष टंडन और मुख्य सचिव भी मौजूद थे.
 
वहीं गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. आज दिमागी बुखार से एक और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. पिछले 3 दिन में ही मौत का आंकड़ा 68 पहुंच गया. 

Tags