Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में बाढ़ से अब तक 202 लोगों की मौत, NDRF ने 2 लाख 74 हजार 320 लोगों को किया रेस्क्यू

बिहार में बाढ़ से अब तक 202 लोगों की मौत, NDRF ने 2 लाख 74 हजार 320 लोगों को किया रेस्क्यू

बिहार में बाढ़ से हालत और बिगड़ गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 202 तक पहुंच गई है. मोतिहारी के 27 में से 21 ब्लॉक बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. गांव टापू बन गए हैं और घरों में भी पानी घुस गया है. बाढ़ की इस विभीषिका में सबसे अधिक 57 लोगों की मौत अररिया जिले में हुई है.

Bihar Flood, UP Flood, Foold Hit Areas, Death toll rises to 202, Flood, Nitish Kumar, Flight survey, hindi news, Patna, Nitish Kumar, Aerial survey of flood, Flood in Bihar, heavy rain, flood crisis in Bihar, Water level of river, Flood, Dam broken, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2017 15:41:31 IST
पटना: बिहार में बाढ़ से हालत और बिगड़ गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 202 तक पहुंच  गई है. मोतिहारी के 27 में से 21 ब्लॉक बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. गांव टापू बन गए हैं और घरों में भी पानी घुस गया है. बाढ़ की इस विभीषिका में सबसे अधिक 57 लोगों की मौत अररिया जिले में हुई है.
 
आपदा प्रबंधन के मुताबिक, सूबे के करीब 14 जिले बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार में विकराल रूप धारण किये हुए बाढ़ से निपटने के लिए बिहार में 27 NDRF, 16 SDRF की टीमें तैनात की गई हैं. ये टीमें बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित स्थान में लाने का काम कर रही हैं. 
 
 
NDRF की एक-एक टीम सुपौल, गोपालगंज, दरभंगा, अररिया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और पटना जिलों में तैनात की गई है जबकि दो-दो टीमें किसनगंज और कटिहार जिलों में तैनात है. इसके अलावा 03-03 टीमों को मोतिहारी, बेतिया, पूर्णिया और सीतामढ़ी जिलों में तैनात किया गया है. 
 
 
बाढ़ प्रभावित इलाकों में आंगनबाड़ी केंद्रों का कम्यूनिटी किचन के रूप में इस्तेमाल हो रहा है. NDRF की 4 टीम पंजाब के भटिंडा से पहुंची हैं. ये टीमें सूबे के खगड़िया, छपरा, मोतिहारी और बेतिया में तैनात हैं.  NDRF के बचावकर्मी अपने-अपने संबंधित तैनाती जिलों में सिविल प्रशासन के संपर्क में है तथा सिविल प्रशासन को राहत सामग्री बांटने में भी बोट के द्वारा लगातार मदद कर रहे है.
 
 
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक, बाढ़ से 14 जिलों, 110 प्रखंड और कुल 1151 पंचायत प्रभावित हैं. बाढ़ से सूबे की 73.44 लाख की आबादी प्रभावित है. अब तक 2 लाख 74 हजार 320 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. उनके मुताबिक, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 504 राहत शिविर का संचालन हो रहा है. साथ ही इन शिविरों में 1 लाख 16 हजार 338 लोग लिए हैं शरण लेकर रह रहे हैं. 

Tags