Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बाढ़ से जूझ रहे बिहार में इन दो अधिकारियों के समर्पण को जनता कर रही है सैल्यूट

बाढ़ से जूझ रहे बिहार में इन दो अधिकारियों के समर्पण को जनता कर रही है सैल्यूट

बिहार में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. लोगों को छोटी से छोटी चीजों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Nishant Tiwary, Pradeep Kumar Jha, IPS Nishant, DM Pradeep, Bihar, Flood in Bihar, Haevy rain Bihar, Flood, rain, Bihar News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2017 04:56:50 IST
पटना : बिहार में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य के कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. लोगों को छोटी से छोटी चीजों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 
 
लगातार बारिश की वजह से बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिसकी वजह से अब तक बिहार में 72 लोगों की मौत हो गई है. वहीं यातायात खासा प्रभावित हो चुका है. कई गांवों का शहरों से कनेक्शन भी टूट चुका है. ऐसे में बिहार की जनता के पास प्रशासन की मदद ही आखिरी रास्ता है.
 
प्रशासन भी जनता की हर संभव मदद कर रही है. बिहार में इन दिनों दो अधिकारियों पर खासी चर्चा हो रही है. दोनों अधिकारियों ने बाढ़ में फंसी जनता की मदद के लिए दिन और रात एक कर दी है.
 
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी और जिलाधिकारी प्रदीप झा इन दिनों बाइक से घूम-घूमकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं, वहां स्थिति का जायजा ले रहे हैं. दोनों ही अधिकारी काफी मुश्तैदी से अपना काम कर रहे हैं.
 
एसपी निशांत कुमार तिवारी और डीएम प्रदीप कुमार झा ने शुक्रवार के दिन बाढ़ प्रभावित दुर्गम इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने बायसी में स्वास्थ्य केंद्रों का भी दौरा किया. दोनों ही अधिकारियों ने बाढ़ से टूट चुके पुल और सड़कों का भी जायजा लिया, एनडीआरएफ की टीम से भी मुलाकात की. साथ ही राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए कड़े दिशा निर्देश भी दिए.
 
Inkhabar
 
इतना ही नहीं बाढ़ में फंसे लोगों से भी अधिकारियों ने बातचीत की, उनके साथ खाना खाया, छोटे बच्चों को इस मुश्किल घड़ी में प्रोत्साहित किया और हिम्मत के साथ मुश्किल का सामना करने की बात भी कही. 
 

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एसपी और डीएम दोनों के ही कामों को लेकर काफी चर्चा हो रही है. जनता इनकी मेहनत और समर्पण की भावना से काफी खुश है और इनके काम के लिए दोनों अधिकारियों की प्रशंसा भी चारों दिशाओं में की जा रही है. जनता इन्हें सैल्यूट भी कर रही है.

Tags