Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आसाराम से लेकर राम रहीम तक ये हैं वो ‘रेपिस्ट बाबा’ जो अब खा रहे हैं जेल की हवा

आसाराम से लेकर राम रहीम तक ये हैं वो ‘रेपिस्ट बाबा’ जो अब खा रहे हैं जेल की हवा

नई दिल्ली. दो साध्वियों के साथ यौन शोषण मामले में राम रहीम को आज सजा सुनाई जानी है. राम रहीम के अलावा ऐसे और भी कई बाबा हैं जो रेप के आरोप चलते जेल में हैं. ऐसे बाबा जिनके लाखो की संख्या में समर्थक होते हैं. धर्म के नाम पर धंधा करने वाले ये बाबा […]

controversial babas, Swami Nithyananda, Sant Rampal, Asaram, Baba Parmanand, Gurmeet Ram Rahim property, Gurmeet Ram Rahim property attached, Ram Rahim convicted, Panchkula News, India News Haryana
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2017 08:21:44 IST
नई दिल्ली. दो साध्वियों के साथ यौन शोषण मामले में राम रहीम को आज सजा सुनाई जानी है. राम रहीम के अलावा ऐसे और भी कई बाबा हैं जो रेप के आरोप चलते जेल में हैं. ऐसे बाबा जिनके लाखो की संख्या में समर्थक होते हैं. धर्म के नाम पर धंधा करने वाले ये बाबा समर्थकों की भावना व आस्था से खेलने के साथ यौन शोषण जैसे घिनौने अपराध को अंजाम देते हैं. आज हम ऐसे ही 5 बाबाओं की करतूतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
 
1. संत रामपाल
 
Inkhabar
 
गुरु जो हमें हमारे जीवन की सही राह दिखाते हैं, लेकिन आज बाबा लोगों की आस्था का फायदा उठा कर करोड़ो की संपति अर्जित करते हैं. ऐसे ही आस्था से खेलने वाले संत रामपाल भी है. जिनकी काली करतूतें सामने आने के बाद 2014 में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रामपाल तमाम लड़कियों को अपने एक किले में बंधक बनाकर रखता था. वो इन्हें साधिकाएं बुलाता था. इनमें से कुछ को वो अपने कमरे में बुलाता और कथित तौर पर शारीरिक संबंध बनाता था. जब पुलिस रामपाल को गिरफ्तार करने गई थी तो रामपाव के गुंडो ने पुलिस पर फाइरिंग की थी. पुलिस की पड़ताल में तो रामपाल के कमरे से प्रेग्नेंसी किट और सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयां मिली थीं.
 
2. आसाराम बापू
 
Inkhabar
 
आसाराम पर साध्वी पर रेप के मामले में सजा काट रहे हैं. आसाराम पर जादू-टोने, जमीन हथियाने और कई हत्याओं के आरोप भी हैं. इतना ही नहीं, आसाराम के बेटे नारायण सांई भी रेप मामले में जेल मे बंद है. आसाराम 2014 से जोधपुर की जेल में बंद है और कई बार सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर चुका है.
 
3. बाबा परमानंद
 
Inkhabar
 
परमानंद उत्तर प्रदेश के बारांबकी जिले से हैं. परमानंद का पूरा नाम राम शंकर तिवारी है. उस पर आरोप है कि वो बच्चे पैदा करने के नाम पर महिलाओं से रेप करता था और उनके वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने उसे 24 मई 2016 को गिरफ्तार कर लिया था. उस पर 12 मुकदमे दर्ज हैं और वो अब भी जेल में है. बाराबंकी आश्रम में छापेमारी के दौरान उसके आश्रम से अश्लील सीडी और अश्लील साहित्य बरामद किया गया था. मामला सामने तब आया जब आश्रम का बनाया हुआ अश्लील वीडियो वायरल हुआ. परमानंद लखनऊ की जेल में बंद है. दरअसल आश्रम का कम्प्यूर खराब हो गया था, जिसके बाद कम्प्यूर को जिस शॉप पर बनवाने के लिए भेजा गया उस दुकानदार ने ये वीडियो वायरल कर दिया.
 
 
4. नित्यानंद
 
Inkhabar
 
नित्यानंद की पोल एक शिष्या ने खोली की कैसे उसके साथ बार-बार नित्यानंद ने रेप किया. बेंगलुरू की पुलिस ने नित्यानंद के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक सेक्स), 120बी (आपराधिक षड्यंत्र), 506 (मारने की धमकी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया. 21 अप्रैल 2010 को नित्यानंद को गिरफ्तार किया गया. 11 जून 2010 को नित्यानंद बेल पर छूटा. नित्यानंद के भक्त मानते हैं कि नित्यानंद असली साधु हैं. दावा किया जाता है नित्यानंद पर फिल्म अभिनेत्री के साथ सेक्स वीडियो भी सामने आए थे.
 
 
5. स्वामी भीमानंद महाराज
 
Inkhabar
 
भीमानंद यौन शोषण दोषी है. जिन्हें लाजपत नगर से गिरफ्तार किया गया था. अपने आप को संत बताने वाला यह व्यक्ति वेश्या की दलाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जन्म के बाद उसका नाम शिव मूरत द्विवेदी था. वह सन् 1988 में चित्रकूट से दिल्ली आया और दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बाउंसर का काम करने लगा. वह 1997 में और 1998 में महाराष्ट्र में अपराध करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 2010 में गैरकानूनी व्यापार करने के मामले में भी इसका नाम दर्ज था.

Tags