Inkhabar

नोटबंदी के बाद सिस्टम में नहीं लौटे 1000 के 8.9 करोड़ नोट: RBI

नई दिल्ली: नोटबंदी के करीब दस महीने बाद आरबीआई ने आंकड़े जारी किए. आरबीआई के मुताबिक सिस्टम में 632.6 करोड़ के 1000 के नोट थे जिनमें से 8 हजार 900 करोड़  1000 के नोट सिस्टम में वापस नहीं लौटे. आरबीआई के मुताबिक नोटबंदी के बाद 99 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. आरबीआई […]

RBI, Demonetisation, RBI Annual Report, Old Currency, Old Note, 1000 Rupee Note, Bank, Arun Jaitley, Finance Minister Narendra Modi, Congress
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 12:47:18 IST
नई दिल्ली: नोटबंदी के करीब दस महीने बाद आरबीआई ने आंकड़े जारी किए. आरबीआई के मुताबिक सिस्टम में 632.6 करोड़ के 1000 के नोट थे जिनमें से 8 हजार 900 करोड़  1000 के नोट सिस्टम में वापस नहीं लौटे. आरबीआई के मुताबिक नोटबंदी के बाद 99 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. आरबीआई ने कहा है कि  स्पेसिफाइड बैंक नोट की अनुमानित वेल्यू 15.28 ट्रिलियन है. आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 15.44 लाख करोड़ रूपये के पुराने नोट बाजार में थे जिनमें से 15.28 लाख करोड़ रूपये के पुराने नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं. 
 
आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के बाद सोशल मीडिया पर नोटबंदी फिर एक बार चर्चा का विषय बन गई है. वरिष्ठ पत्रकार माधवन नारायणन के मुताबिक आरबीआई ने नए नोट की छपाई के लिए 79.65 बिलियन खर्च किए लेकिन 89 बिलियन नोट सिस्टम में वापस नहीं आए. कांग्रेस प्रवक्ता रचित सेठ ने ट्वीट कर कहा कि 15.44 लाख करोड़ रूपये बैन किए गए और सिर्फ 15.28 लाख करोड़ वापस आए. नोटबंदी से कोई फायदा नहीं हुआ.   
 
गौरतलब है कि पीएम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए भाषण में कहा था कि नोटबंदी से 3 लाख करोड़ रूपये सिस्टम में आए जिसपर कांग्रेस ने सवाल उठाया था. कांग्रेस ने कहा था कि जब आरबीआई ने आंकड़े जारी ही नहीं किए तो पीएम को कैसे पता कि नोटबंदी के बाद 3 लाख करोड़ का काला धन वापस लौटा. 
 
 
 
आरबीआई द्वारा नोटबंदी के आंकड़े जारी करने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वित्त मंत्री ने नोटबंदी को बेहद सफल करार देते हुए कहा कि नोटबंदी के पीछे सरकार का उद्देश्य लोगों के पैसे जब्त करना नहीं था. उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि  भारत की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से नगदी व्यवस्था है इसलिए सिस्टम पूरी तरह अलर्ट होना चाहिए. 
 
आरबीआई के आंकड़े जारी होने के बाद से सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठा रहे विपक्ष को जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जिन्होंने काले धन के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं लड़ी वो आज नोटबंदी को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के पीछे सरकार का उद्देश्य काले धन को खत्म करने के अलावा देश में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देना भी था. इसके अलावा नोटबंदी के बाद से करदाताओं की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. 
 
कितने जमा रूपये संदिग्ध हैं इस बारे में सवाल पूछने पर वित्त मंत्री ने कहा कि फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता आकंड़ा नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि जिन लोगों ने भी बैंकों में अत्याधिक मात्रा में पैसा जमा कराया, उनकी जानकारी आरबीआई के पास हैं और संदिग्ध लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ की जा रही है. नोटबंदी से क्या काला धन पूरी तरह खत्म हो गया? इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि ‘मैं ये नहीं कह सकता है कि पूरी तरह काला धन वापस हो गया. लेकिन नोटबंदी ने काले धन को रोकने में बड़ी भूमिका निभाई है.’ 
 
आरबीआई के आंकड़े जारी होने के बाद से सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठा रहे विपक्ष को जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जिन्होंने काले धन के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं लड़ी वो आज नोटबंदी को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के पीछे सरकार का उद्देश्य काले धन को खत्म करने के अलावा देश में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देना भी था. उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी की वजह से आतंकवादियों की कमर टूट गई. इसके अलावा नोटबंदी के बाद से करदाताओं की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.  
 
 

Tags