Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान के नाम पर आपस में भिड़े कश्मीर के दो मोस्ट वांटेड आतंकी, ये है पूरा माजरा

पाकिस्तान के नाम पर आपस में भिड़े कश्मीर के दो मोस्ट वांटेड आतंकी, ये है पूरा माजरा

कश्मीर में दो पाकिस्तान के नाम पर दो आतंकी आपस में ही भिड़ गए हैं. इनमें से एक है हिजबुल का पूर्व कमांडर और अब अल-कायदा का सरगना जाकिर मूसा और दूसरा है अबु इस्माइल जो पाकिस्तानी मिलिटेंट है और कश्मीर में इन दिनों काफी सक्रीय है.

Zakir Musa, Abu ismail, Pakistan, Audio, Terrorist Support, Amarnath Yatra, Terrorist Attack, Indian Army, UN
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 14:43:43 IST
श्रीनगर: कश्मीर में दो पाकिस्तान के नाम पर दो आतंकी आपस में ही भिड़ गए हैं. इनमें से एक है हिजबुल का पूर्व कमांडर और अब अल-कायदा का सरगना जाकिर मूसा और दूसरा है अबु इस्माइल जो पाकिस्तानी मिलिटेंट है और कश्मीर में इन दिनों काफी सक्रीय है. दरअसल बकरीद से पहले जाकिर मूसा ने एक ऑडियो टेप जारी किया है जिसमे वो कश्मीर के नौजवानों को आतंकवादी बनने के लिए उकसा रहा है.
 
इसी दौरान वो पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहता है कि एक समय था जब आतंकवादी कश्मीर को आजाद करानी की अपनी मुहीम में कामयाब होने ही वाले थे लेकिन इसी बीच पाकिस्तान ने अपना हाथ खींच लिया. उसने ये भी कहा कि पाकिस्तान ने बॉर्डर पर बाड़े लगाने में भारत की मदद भी की.
 
 
जाकिर मूसा के बयान का पाकिस्तानी आतंकवादी अबु इस्माइल ने विरोध करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से कश्मीर और भारत के भीतर मौजूद आतंकियों की मदद करता आया है. इसके लिए उसने कई उदाहरण भी दिए कि कैसे समय समय पर पाकिस्तान ने भारत में आंतकवादियों की मदद की. उसने ये भी कहा कि आंतकवादियों को सपोर्ट करने की पाकिस्तान की मंशा पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए. उसने कहा कि ‘ मैं जाकिर भाई की बात को काट नहीं रहा हूं और ना ही उनके बयान पर सवाल उठा रहा हूं लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवादियों का समर्थन करता आया है.’
 
गौरतलब है कि अबु इस्माइल वही आतंकवादी है जिसने पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर गोली बारी की थी. इस हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल ही है. सुरक्षा एजेंसियां अबु इस्लमाइल की तलाश में हैं. वहीं दूसरी तरफ जाकिर मूसा इन दिनों घाटी में आतंक का नया पोस्टर ब्वॉय बना हुआ है.
 
बकरीद से पहले जाकिर मूसा ने ऑडियो संदेश जारी कर पीएम मोदी को भी धमकी दी है. उसने कहा है कि वो जल्द ही भारत को गोपूजक पीएम नरेंद्र मोदी और हिंदुओं से आजाद करा देगा. उसने धमकी भरे लहजे में कहा ‘ गोपूजक नरेंद्र मोदी राजनीति और कूटनीति के जरिए कई लोगों को जमा कर सकते हैं लेकिन वह हमें रोक नहीं पाएंगे. हम भारत में इस्लामिक झंडा फहराकर ही दम लेंगे. 
 
जाकिर मूसा  बुरहान वानी का साथी है. बुरहान वानी को पिछले साल सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. तब से जाकिर मूसा ही घाटी में आतंक का दूसरा चेहरा बना हुआ है. पहले वो हिजबुल का कमांडर था लेकिन अलगाववादी नेताओं की हत्या करने के बयान के बाद से हिजबुल और उसके बीच ठन गई और फिर उसने अल-कायदा का हाथ पकड़ लिया. फिलहाल दोनों ही आतंकी सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में हैं. 

Tags