Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलिस और सेना न होती तो इन दोनों ने ‘बलात्कारी बाबा’ को भगाने की कर ली थी पूरी तैयारी

पुलिस और सेना न होती तो इन दोनों ने ‘बलात्कारी बाबा’ को भगाने की कर ली थी पूरी तैयारी

राम रहीम जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहा है और उसकी कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत हवा हो गई है. सिरसा से लेकर फतेहाबाद तक हनीप्रीत की तलाश में पुलिस छापे मार रही है पर उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बाबा राम रहीम जेल की हवा खा रहा है और उसकी चहेती शिष्या हवा हवाई हो गई है.

Gurmeet Ram Rahim Singh, Honeypreet Insan, Ram rahim daughter Honeypreet Insan, Ram Rahim Singh convicted, Dera Sacha Sauda, Ram Rahim Singh, Gurmeet Ram Rahim conviction, gurmeet ram rahim rape case, Gurmeet Ram Rahim verdict, MSG, Punjab, Ram Rahim, rape case, Sirsa, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 17:24:58 IST
सिरसा: राम रहीम जेल में अपने गुनाहों की सजा काट रहा है और उसकी कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत हवा हो गई है. सिरसा से लेकर फतेहाबाद तक हनीप्रीत की तलाश में पुलिस छापे मार रही है पर उसका कोई सुराग नहीं मिला है. बाबा राम रहीम जेल की हवा खा रहा है और उसकी चहेती शिष्या हवा हवाई हो गई है. किसी को नहीं पता कि हनीप्रीत कहां है.
 
पुलिस उसकी तलाश में एक एक ठिकाना खंगाल रही है पर हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं. राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत कहां है इसका जवाब न तो उसके समर्थकों के पास है और न ही पुलिस के पास. जिस दिन राम रहीम को सजा हुई उसी दिन से हनीप्रीत लापता है.
 
 
न तो वो रोहतक में है जहां राम रहीम जेल में बंद है और न ही सिरसा आश्रम में. पुलिस लगातार छापे मार रही है पर अभी तक हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिला है. हनीप्रीत को 25 अगस्त के दिन देखा गया जिस दिन राम रहीम को कोर्ट ने मुजरिम ठहराया. उस रात हनीप्रीत आखिरी बार नजर आई थी. 
 
पंचकुला कोर्ट से लेकर जेल तक हनीप्रीत साये की तरह हर वक्त राम रहीम के साथ थीं. यहां तक कि जब राम रहीम को हेलिकॉप्टर से जेल ले जाया जा रहा था तब भी हनीप्रीत बाबा के साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद थीं. पर उसके बाद से वो किसी को नजर नहीं आईं. अब पुलिस चौतरफा हनीप्रीत की तलाश कर रही है.
 
 
दरअसल हनीप्रीत और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है. आरोप है कि राम रहीम को सजा मिलने के बाद समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काया गया. इतना ही नहीं हनीप्रीत ने राम रहीम को कोर्ट से भगाने की भी साजिश रची थी. इसे देखते हुए पुलिस ने हनीप्रीत के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है.

 
सूत्रों की मानें तो हनीप्रीत ने राम रहीम को भगाने का प्लान तैयार किया था. 25 अगस्त को जब राम रहीम को कोर्ट ने साध्वी से बलात्कार का दोषी ठहराया तो बाबा को कोर्ट से ही भगाने की कोशिश हुई. बताया जा रहा कि जब राम रहीम को पुलिस वैन में ले जाने की बात हुई तो बाबा के बॉडीगार्ड्स ने उसे घेर लिया लेकिन सेना और पुलिस की तत्परता से पूरे प्लान पर पानी फिर गया. उसके बाद रूट चेंज करके राम रहीम को हेलिकॉप्टर से जेल ले जाया गया.
 
 
हनीप्रीत की मुश्किलें इसलिए बढ़ती जा रही हैं क्योंकि राजद्रोह का मामला दर्ज होने के बावजूद वो कानून का सामना करने की बजाए पुलिस से भागती फिर रही है. आरोप ये है कि हनीप्रीत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता आदित्य इंसां के साथ मिलकर राम रहीम को कोर्ट से भगाने की साजिश रची थी लेकिन सेना और पुलिस की मुस्तैदी से उसके मंसूबे पर पानी फिर गया. इसके अलावा हनीप्रीत पर बाबा के समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने का भी आरोप है.
 
पुलिस का कहना है कि सजा सुनने के बाद राम रहीम ने वो लाल बैग मांगा जिसे वो सिरसा से अपने साथ लाया था. पुलिस की मानें तो लाल बैग मांगना राम रहीम का अपने समर्थकों के लिए इशारा था हिंसा करने का जिसे आगे बढ़ाया हनीप्रीत ने. उसके बाद रात होते होते हनीप्रीत अंडरग्राउंड हो गई.
 
 
बताया जा रहा है कि सुनारिया जेल परिसर से निकलने के बाद हनीप्रीत रोहतक के आर्य नगर पहुंची. वहां हनीप्रीत ने डेरा समर्थक संजय चावला के घर पर ही रात बिताई. पुलिस का कहना है कि 25 अगस्त की देर रात संजय चावला के घर दो गाड़ियां गई थीं. जिसमें कुछ समर्थकों के साथ हनीप्रीत भी थी पर अगली सुबह ही वो गायब हो गईं. उसके बाद से संजय चावला के परिवार का भी कोई पता नहीं. अब हरियाणा पुलिस के साथ-साथ लोकल जांच एजेंसियां भी हनीप्रीत की तलाश कर रही हैं.

Tags