Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बतौर रक्षा मंत्री आज जापान जा रहे हैं जेटली, दो दिन बाद जिम्मेदारी संभालेंगी निर्मला सीतारमण

बतौर रक्षा मंत्री आज जापान जा रहे हैं जेटली, दो दिन बाद जिम्मेदारी संभालेंगी निर्मला सीतारमण

मोदी सरकार ने रविवार को तीसरी बार मंत्रिमंडल में विस्तार किया. इस बार खासियत ये थी कि महिलाओं को सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.निर्मला सीतारमण देश की नई पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनी हैं, वह देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं.

Defense Minister, Nirmala Sitharaman, Arun Jaitley, Japan, Sushma Swaraj, Sumitra Mahajan, Smriti Irani, Narendra Modi, Lok Sabha, Narendra Modi Cabinet reshuffle, BJP, NDA, Cabinet Expansion, Modi Cabinet Expension, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 16:54:21 IST
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने रविवार को तीसरी बार मंत्रिमंडल में विस्तार किया. इस बार खासियत ये थी कि महिलाओं को सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.निर्मला सीतारमण देश की नई पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनी हैं, वह देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं. इससे पहले पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अपने पास रखी थी.
 
वहीं बतौर रक्षा मंत्री आज अरुण जेटली जापान जा रहे हैं. जेटली ने कहा कि निर्मला अपने काम और प्रदर्शन के बल पर यहां तक पहुंची हैं. जेटली ने कहा कि सीतारमण के रक्षा मंत्रालय संभालने से विश्वभर में एक सकारात्मक संदेश जाएगा. यह केवल महिलाएं ही नहीं देश के लिए भी यह काफी अच्छी बात है.
 
 
बतौर रक्षामंत्री रविवार रात जापान जा रहे हैं. वहां रक्षा मंत्री के तौर पर उन्हें एक सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेना है. जेटली ने बताया कि जापान से लौटने के बाद वह निर्मला सीतारमण को कार्यभार सौंपेंगे. जेटली ने कहा पहली बार देश में दो-दो महिलाएं कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (CCS) में हैं. जेटली के लौटने के बाद निर्मला रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगी.
 
मोदी सरकार में बड़े फेरबदल के बाद रक्षा जैसे अहम मंत्रालय में पहुंचीं निर्मला ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपनी प्रमोशन का श्रेय दैवीय कृपा और पार्टी नेतृत्व को दिया है. आज कैबिनेट की फेरबदल में चार पुराने मंत्रियों को राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इनमें निर्मला सीतारमन, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और धर्मेन्द्र प्रधान हैं. 
 
 
नए मंत्रियों के तौर पर आर के सिंह, हरदीप पुरी, एलफोंस कननथनम को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इसके अलावा शिव प्रताप शुक्ल, अश्विनी चौबे, वीरेन्द्र कुमार, गजेन्द्र शेखावत, सत्यपाल सिंह, और अनंत कुमार हेगड़े को शामिल किया गया है.
 
मिशन 2019 के लिए पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट को नई शक्ल दी है. सबसे बड़े बदलाव के तहत निर्मला सीतारमण को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमण देश की दूसरी रक्षा मंत्री होंगी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम रहते हुए रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाई थी. दूसरे बड़े बदलाव के तहत पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. पीयूष गोयल के पास पहले से मौजूद कोयला मंत्रालय बना रहेगा.
 
 
रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी से मुक्त हुए सुरेश प्रभु अब वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय देखेंगे. इसके अलावा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जल संसाधन और गंगा मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. ये दोनों मंत्रालय पहले उमा भारती के पास थे. अब उमा भारती के पास सिर्फ पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ही रह गए हैं.
 
इसके अलावा स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय सौंपा गया है. इससे पहले वो कपड़ा मंत्री थीं और सूचना प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं थीं. अब वो दोनों मंत्रालयों का काम देखेंगी. कैबिनेट फेरबदल में राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री बने धर्मेन्द्र प्रधान को स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. उनके पास पहले से पेट्रोलियम मंत्रालय है.
 
प्रमोशन के तहत मुख्तार अब्बास नकवी अब अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री से इसी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. राज्यमंत्री रहे गिरिराज सिंह का भी प्रमोशन हुआ है. उन्हें अब लघु उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. कलराज मिश्र के इस्तीफे के बाद ये मंत्रालय खाली हुआ था.
 
 
इसके अलावा नरेन्द्र तोमर को ग्रामीण विकास और खनन मंत्रालय दिया गया है. वो पहले से पंचायती राज विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे है. नए मंत्रियों में आर के सिंह अब ऊर्जा मंत्रालय का काम देखेंगे. उन्हें मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. जबकि पूर्व आईएफएस रहे हरदीप पुरी हाउसिंग और शहरी विकास मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार देखेंगे. एलफोंस कननथनम पर्यटन विभाग के नए मंत्री होंगे.
 
इसके अलावा वो आईटी मंत्रालय में राज्यमंत्री भी होंगे. पर्यटन मंत्री रहे महेश शर्मा को अब संस्कृति मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय सौंपा गया है. नए फेरबदल के तहत विजय गोयल से खेल मंत्रालय लेकर उन्हें संसदीय कार्यराज्यमंत्री बनाया गया है.
 
मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर अब नए खेल मंत्री होंगे. नए मंत्रियों में सत्यपाल सिंह को मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. जबकि यूपी से सांसद शिवप्रताप शुक्ल वित्त मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाए गए हैं. बिहार से सांद अश्विनी चौबे को स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. इसके अलावा वीरेन्द्र कुमार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्यमंत्री होंगे.

Tags