Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दो हफ्ते के अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी, कारोबारियों और भारतीय मूल के लोगों से करेंगे मुलाकात

दो हफ्ते के अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी, कारोबारियों और भारतीय मूल के लोगों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार रात को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. अमेरिका में राहुल अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक एवं तकनीकी मामलों पर चिंतकों, नेताओं और वहां रह रहे भारतीय मूल के साथ वार्ता करेंगे.

Rahul Gandhi, political leaders and business leaders, Amethi MP, US tour, Washington, Republican Party, University of California at Berkeley, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 03:34:05 IST
नई दिल्ली.  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार रात को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. अमेरिका में राहुल अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक एवं तकनीकी मामलों पर चिंतकों, नेताओं, छात्रों और वहां रह रहे भारतीय मूल के साथ वार्ता करेंगे.
 
दो हफ्ते की अमेरिका की यात्रा पर राहुल गांधी बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में भारत एवं विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आगे की राह से संबधित विषय पर वार्ता करेंगे.
 
 
ऐसा पहली बार नहीं है कि वे अमेरिका पहली बार जा रहे हैं. लेकिन उनके राजनीतिक करियर में यह पहली मौका होगा जब वो यहां सार्वजनिक सभा और नेताओं से मिलेंगे. राहुल के दौरे में शामिल तकनीकी विशेषज्ञ सैम पित्रोदा ने मीडिया को बताया कि उनके दौरे का दो उद्देश्य है. पहला तो वैश्विक विचारकों से मुलाकात करना और दूसरा आर्थिक व प्रौद्योगिकी मोर्चे पर दुनिया में क्या कुछ रहा हैं, उन सभी विषयों पर बातचीत करना.
 
 
राहुल गांधी न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद वो वाशिंगटन डीसी जाने भी जाएंगे. और हो सकता है कि वह सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सदस्यों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

Tags