Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गौरी लंकेश की हत्या पर बोले राहुल गांधी- BJP-RSS के खिलाफ बोलने पर होता है हमला

गौरी लंकेश की हत्या पर बोले राहुल गांधी- BJP-RSS के खिलाफ बोलने पर होता है हमला

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि जो भी बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बोलता है उस पर हमला हो जाता है और यहां तक की उसे मार भी दिया जाता है.

Rahul Gandhi, Congress, Social Media, Senior Journalist, Gaui Lankesh Murder, Gauri Lankesh Residence in Bengaluru, Rajarajeshwari Nagar, Gauri Lankesh Patrike, MM Kalburgi, RSS, BJP, Bengaluru Police, Bengaluru news
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2017 08:53:07 IST
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि जो भी बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बोलता है उस पर हमला हो जाता है और यहां तक की उसे मार भी दिया जाता है.
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘जो भी बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बोलता है उस पर हमला हो जाता है और कई लोगों को तो जान से भी मार दिया जाता है. ये लोग अपनी विचारधारा पूरे देश पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं जो कि भारत की प्रकृति के विरुद्ध है.’
 
राहुल गांधी ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए कहा, ‘कर्नाटक के सीएम से बात की है और ये भी कहा है कि गौरी लंकेश की हत्या करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सजा दी जाए.’
 
उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी प्रधानमंत्री को दबाव में आकर बोलना पड़ता है, लेकिन यहां पूरा आइडिया असहमति को कुचलना का है और यह भारत में काफी गंभीर परेशानियों को जन्म दे रहा है.’
 
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर के दिन बेंगलुरु में राजा राजेश्वरी नगर में स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उनकी बॉडी को घर के बरामदे से बरामद की थी. बता दें कि लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे.  
 
 

Tags