नई दिल्ली : क्या आप भी सोशल मीडिया के शौकीन हैं, क्या आप भी अपनी हर नई चीज का, हर महंगी और लग्जरी चीजों की फोटो फेसबुक, ट्विटर पर पोस्ट करना पसंद करते हैं तो जरा संभलकर, क्योंकि ऐसे में आयकर विभाग के अधिकारी आपके घर का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
जी हां, आयकर विभाग अब लोगों के सोशल मीडिया साइट्स पर कड़ी नजर रखने वाला है. आयकर विभाग ने कालेधन का पता लगाने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अगले महीने प्रोजेक्ट इनसाइट शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत वह सोशल मीडिया पर लोगों की हरकतों पर नजर रखेगा.
इस नए प्रोजेक्ट के तहत आयकर विभाग सोशल मीडिया साइट्स पर उपलब्ध सूचना और डाटा का विश्लेषण करेगा और यह पता लगाएगा कि कोई व्यक्ति कितना पैसा खर्च करता है और कितनी आमदनी उसने इनकम टैक्स विभाग को बताई है.
आईटी विभाग सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति के खर्च के तरीके और घोषित आमदनी के बीच के अंतर का पता लगाएगी. विभाग के अधिकारी का कहना है कि ऐसा कालेधन को पकड़ने के लिए किया जा रहा है.
एक अधिकारी का कहना है कि आधार और पैन को जोड़ना भी इसलिए जरूरी किया गया है ताकि विभाग लोगों की आमदनी और उनकी ओर से किए जा रहे खर्च पर कड़ी निगाह रख सके. आयकर विभाग का कहना है कि प्रोजेक्ट इनसाइट लॉन्च होने के बाद टैक्स बेस बढ़ जाएगा.