Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • युवक को इंग्लिश में बात करना पड़ा भारी, नशे में धुत 5 लड़कों ने की पिटाई

युवक को इंग्लिश में बात करना पड़ा भारी, नशे में धुत 5 लड़कों ने की पिटाई

देश की राजधानी में एक युवक को 5 लड़कों ने जमकर पीटा. इन लड़कों ने इस युवक की पिटाई इसीलिए कि क्योंकि वो अपने दोस्तो के साथ अंग्रेजी में बात कर रहा था. घटना तब हुई जब वह कनॉट प्लेस के फाइव स्टार होटल में अपने दोस्त को छोड़ने गया था. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

A Man Beaten, Delhi,  Speaking Fluent English, New Delhi, Connaught place in delhi, New Delhi News, Hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 05:50:32 IST
नई दिल्ली. देश की राजधानी में एक युवक को 5 लड़कों ने जमकर पीटा. इन लड़कों ने इस युवक की पिटाई इसीलिए कि क्योंकि वो अपने दोस्तो के साथ अंग्रेजी में बात कर रहा था. घटना तब हुई जब वह कनॉट प्लेस के फाइव स्टार होटल में अपने दोस्त को छोड़ने गया था. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
 
ये है पूरी घटना
नोएडा निवासी वरुण गुलाटी अपने दोस्त दक्ष की कार से अमन को छोड़ने कनॉट प्लेस के फाइव स्टार होटल में आए थे. दोस्त को छोड़ने के बाद गुलाटी वापस आ रहे थे. 
 
 
तभी सड़क पर नशे में झूम रहे 5 लोगों ने उन्हें घेर लिया. उन लोगों ने उनसे पूछा कि वह अंग्रेजी में क्यों बोल रहे हैं. दोनों तरफ से बहस होने लगी और उन लोगों ने गुलाटी को मारना शुरू कर दिया.
 
बता दें दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस बाकि 2 आरोपियों की तालाश कर रही है. अभी तक पुलिस के बाकि आरोपियों का पता नहीं चला है.
 

Tags