Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में शिंजो आबे के ग्रैंड वेलकम की तैयारी, PM मोदी के साथ लेंगे रोड़ शो में हिस्सा

गुजरात में शिंजो आबे के ग्रैंड वेलकम की तैयारी, PM मोदी के साथ लेंगे रोड़ शो में हिस्सा

बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. खास बात ये है कि कि जापानी पीएम दिल्ली नहीं बल्कि सीधा गुजरात जाएंगे जहां पीएम मोदी की उनसे मुलाकात होगी.

Ahmedabad, Narendra Modi, PM Modi, Japan PM, Shinzo Abe, Sidi Saiyyed Mosque, Bullet train in india, Shinzo Abe in India, India Japan summit 2017, Sabarmati riverfront, PM Modi roadshow in Ahmedabad, Gujrat news
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2017 09:07:28 IST
गुजरात: बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. खास बात ये है कि कि जापानी पीएम दिल्ली नहीं बल्कि सीधा गुजरात जाएंगे जहां पीएम मोदी की उनसे मुलाकात होगी. गौरतलब है कि जापानी पीएम भारत और जापान के बीच होने वाले 12वें सालाना संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने वाले हैं. 
 
जानकारी के मुताबिक शिंजो अबे और पीएम मोदी साथ-साथ रोड़ शो में हिस्सा लेंगे जो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम तक जाएगा. इसकी दूरी करीब आठ किलोमीटर लंबी होगी. इस दौरान हजारों लोग जापानी पीएम का स्वागत करेंगे.
 
कार्यक्रम के मुताबिक साबरमती आश्रम पहुंचकर दोनों नेता शाम तक वहीं आराम करेंगे और फिर दोनों सिद्धि सैयद मस्जिद जाएंगे. ये मस्जिद सिद्धि सैयद की जाली के नाम से जानी जाती है. यहां हुई पत्थरों पर नक्काशी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. 
 
इसके अलावा 14 सितंबर को दोनों नेता भारत की पहली मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट का अनावरण करेंगे. इसके बाद दोनों नेता गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में भारत-जापान वार्षिक समिट में हिस्सा लेंगे जहां दोनों नेता भारत और जापान उद्योगों के प्रतिनिधियों से बात करेंगे
 

Tags