Inkhabar

हनीप्रीत के जान को खतरा, गायब हुई या गायब करवा दी गई?

हनीप्रीत खुद गायब हुई है या फिर गायब कर दी गई है. इस पर भी अभी कुछ साफ नहीं है क्योकि रॉ ने अपनी खुफिया रिपोर्ट में हनीप्रीत की जान को खतरा बताया था.

Ram Rahim, Sunny Leoni, Bollywood, social media, Waral Photo, Honeypreet, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Ram Rahim Rape Case, secret information, special show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2017 18:24:09 IST
नई दिल्ली: हनीप्रीत खुद गायब हुई है या फिर गायब कर दी गई है. इस पर भी अभी कुछ साफ नहीं है क्योकि रॉ ने अपनी खुफिया रिपोर्ट में हनीप्रीत की जान को खतरा बताया था. इस रिपोर्ट के पीछे वजह यही है कि राम रहीम के कई राज हनीप्रीत के पास है ऐसे में राम रहीम के समर्थक हनीप्रीत को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना ले. लेकिन ये एक थ्यौरी है ऐसी और भी कई थ्यौरी है हनीप्रीत के गायब होने के पीछे. भारत और नेपाल की सीमा वाला सोनौली बार्डर है. हनीप्रीत की तलाश का सोनौली कनेक्शन भी आपको बताएंगे और बुर्खे में कौन छिपा है ये भी दिखाएंगे. लेकिन उससे पहले जान लिजिए कि ये बार्डर क्यों अहम है. ये बार्डर गोरखपुर से करीब 96 किलोमीटर दूर है और भारत और नेपाल का ओपन बॉर्डर है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि इस सीमा पर ज्यादा चौकसी नहीं होती और आने जाने के लिए ना तो पासपोर्ट की जरुरत है और ना ही किसी और चेकिंग की. आप चाहें तो पैदल भी नेपाल जा सकते हैं. हनीप्रीत की तलाश में चार राज्यों की पुलिस चप्पे चप्पे की खाक छान रही है.
 
 
हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में पुलिस हनीप्रीत की तलाश कर रही है.  हनीप्रीत का सोनौली बार्डर पर बुर्के वाला रहस्य भी बताएंगे आपको.  लेकिन उससे पहले पूरे मामले को समझने के लिए ये जानना जरुरी है कि आखिर हनीप्रीत की तलाश ऐसे क्यों हो रही है जैसे किसी अंडरवर्लड डॉन की होती है.  हनीप्रीत बेशक डॉन नहीं लेकिन राम रहीम के अंडरवर्ल्ड की राजदार होने के साथ साथ फैसले वाले दिन पंचकूला कांड की मास्टरमाइड है. इसी वजह से  हनीप्रीत के खिलाफ 1 सितंबर को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है.  हनीप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. 
 
 
हनीप्रीत पर आरोप है कि उसने राम रहीम को भगाने की साज़िश रची थी. राम रहीम को 25 अगस्त को पंचकुला में कोर्ट ने रेप का दोषी करार दिया था. राम रहीम के साथ साए की तरह रहने वाली हनीप्रीत को इस पाखंड़ी का हर राज़ पता है और उसको लेकर कई तरह की थ्यौरी सामने आ रही है.  एक थ्यौरी ये है कि राम रहीम का सारा पैसा लेकर हनीप्रीत विदेश चंपत हो गई. दूसरी थ्यौरी ये है कि राम रहीम के बेहद करीबी लोगों ने हनीप्रीत की हत्या कर दी, क्योंकि वो बहुत कुछ जानती थी. रॉ ने भी अपनी खुफिया रिपोर्ट में हनीप्रीत की जान को खतरा बताया है. तीसरी थ्यौरी ये है कि राम रहीम ने ही हनीप्रीत को अपने किसी बेहद विश्वस्त के यहां छिपा रखा है. चौथी थ्यौरी ये है कि हनीप्रीत सड़क के रास्ते नेपाल चली गई है.
 
(वीडियो में देखे पूरा शो)

 

Tags