Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न मर्डर केस: खट्टर सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्ठी, कहा- जल्द से जल्द मामला CBI को सौंपा जाए

प्रद्युम्न मर्डर केस: खट्टर सरकार ने केंद्र को लिखी चिट्ठी, कहा- जल्द से जल्द मामला CBI को सौंपा जाए

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न हत्या मामले में हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच को लेकर केंद्र को चिट्ठी लिखी है. हरियाणा सरकार ने चिट्ठी लिखकर केंद्र से कहा है कि जितनी जल्दी हो सके इस मामले को सीबीआई को सौंप दी जाए.

Pradyuman murder case, Haryana govt, Centre, varun Thakur, ryan international school, Ryan murder, Ryan International School murder case, CBI inquiry, Haryana CM, Manohar Lal Khattar, Ryan International School in Gurgaon, Take over, Gurugram murder case
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 14:26:52 IST
चंडीगढ़. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न हत्या मामले में हरियाणा सरकार ने सीबीआई जांच को लेकर केंद्र को चिट्ठी लिखी है. हरियाणा सरकार ने चिट्ठी लिखकर केंद्र से कहा है कि जितनी जल्दी हो सके इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए. 
 
बता दें कि इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए प्रद्युम्न के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद जब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रद्युम्न के परिवार से मिलने गये तो वहीं पर उन्होंने इस मामले की जांच की सिफारिश सीबीआई से कराने की घोषणा की थी. 
 
जिस दिन सीएम खट्टर ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश का ऐलान किया था, उस दिन ही हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया था. हरियाणा सरकार ने तीन महीने के लिए स्कूल को टेक ओवर करने का भी ऐलान किया है. 
 
 
हालांकि, इस मामले पर प्रद्युम्न के पिता का शुरू से कहना है कि इस हत्या के पीछे बहुत बड़ी साजिश है. वो शुरू से ही चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई से हो. 
 
इस मामले में कंडक्टर गिरफ्तार है. हालांकि, आरोपी कंडक्टर के वकील का कहना है कि कंडक्टर ने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की है. इस मामले में अभी काफी पेंच दिखते हैं. बता दें कि इस मामले में रेयान स्कूल के सीईओ पिंटो से भी पूछताछ हो चुकी है. 
 
 
बता दें कि स्कूल सोमवार को खुला था, मगर फिर उसे 24 सितंबर तक बंद रखा गया है. 
 
गौरतलब है कि प्रद्युम्न की हत्या 8 सितंबर को स्कूल में कर दी गई थी. इस मामले में स्कूल के मालिक रेयान पिंटो पर पुलिस का शिकंजा बना हुआ है. जबकि पुलिस ने हत्या वाले दिन ही आरोपी बस कडंक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. 
 

Tags