Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IIT में बोले सत्यपाल सिंह, राइट ब्रदर्स ने नहीं बल्कि शिवाकर तलपडे ने की थी विमान की खोज

IIT में बोले सत्यपाल सिंह, राइट ब्रदर्स ने नहीं बल्कि शिवाकर तलपडे ने की थी विमान की खोज

केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा है कि हवाई जहाज की खोज राइट ब्रदर्स ने नहीं बल्कि शिवाकर बाबुजी तलपड़े ने की थी.

Union Minister, Satya Pal Singh,  Indian Institutes of Technology, IIT, Shivkar Bapuji Talpade , Pushpak Vimaan, Lord Ram,  PC Chacko
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 15:01:14 IST
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा है कि हवाई जहाज की खोज राइट ब्रदर्स ने नहीं बल्कि शिवाकर बाबुजी तलपड़े ने की थी. एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने कहा कि राइट ब्रदर्स से करीब आठ साल पहले शिवाकर बाबुजी तलपड़े ने हवाई जहाज की खोज कर ली थी. उन्होंने छात्रों से पूछा कि क्या आईआईटी की पढ़ाई के दौरान आप लोगों को ये पढ़ाया गया?
 
उन्होंने कहा कि बच्चों को हमारे पुराने इतिहास के बारे में बताया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आईआईटी में पढ़ने वाले बच्चों को पुष्पक विमान के बारे में बताया जाना चाहिए जिसका जिक्र रामायण में किया गया है.
 
रामायण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि रावण की लंका में पौधों को पानी नहीं दिया जाता था का क्योंकि उनमें चंद्रमणि होती थी जो एक तरह की पौराणिक अमृत थी.
 
कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने सत्यपाल सिंह के भाषण का मजाक उड़ाते हुए कहा कि चलो इससे बच्चों का मनोरंजन तो हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार के मंत्री सारी हदें पार करते जा रहे हैं. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ISRO द्वारा इजात किए गए रॉकेट की तुलना भगवान राम के तीर से कर दी थी. 
 
 

Tags