Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज ठाकरे का दावा- खुद भारत लौटना चाहता है दाऊद, मगर सरकार लेना चाहती है श्रेय

राज ठाकरे का दावा- खुद भारत लौटना चाहता है दाऊद, मगर सरकार लेना चाहती है श्रेय

एमएनएस नेता राज ठाकरे ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम खुद भारत आना चाहता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दाऊद को भारत आने का मौका देकर उसे लाने का श्रेय लेना चाहती है

Dawood Ibrahim, Underworld Don, Raj Thakrey, MNS, Maharashtra Navnirman Sena, Bullet Train, Bullet Project, Farmer Suicide
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 14:41:12 IST
मुंबई: एमएनएस नेता राज ठाकरे ने दावा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम खुद भारत आना चाहता है. उन्होंने कहा कि  मोदी सरकार दाऊद को भारत आने का मौका देकर उसे लाने का श्रेय लेना चाहती है और फिर 2019 के चुनावों में इसे भुनाना चाहती है. मुंबई के एक कार्यक्रम में राज ठाकरे फडणवीस और मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई है.
 
राज ठाकरे ने कहा कि दाऊद खुद भारत आना चाहता है. वो अपंग हो चुका है और अपनी आखिरी सांस अपने देश में ही लेना चाहता है. राज ठाकरे के मुताबिक दाउद भारत लौटने को लेकर सरकार से बातचीत भी कर रहा है  लेकिन केंद्र सरकार उसे भारत लाकर उसका श्रेय लेना चाहती है. 
 
राज ठाकरे ने कहा- पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर 48 फीसदी और राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर 54 फीसदी फर्जी फॉलोअर्स हैं. मोदी सरकार की महत्वकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना पर सवाल खड़े करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि अहमदाबाद ही क्यों दिल्ली से मुंबई के लिए बुलेट ट्रेन क्यों नहीं शुरू कर रहे?
 
 
बुलेट ट्रेन परियोजना पर ही सवाल खड़े करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि कर्ज तले दबे देश के करोड़ों किसान आत्महत्या कर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए कुछ करने की बजाय बुलेट ट्रेन पर करोड़ों रूपये खर्ज करने की क्या जरूरत है?
 
 

Tags