Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव : गांधी जयंती के मौके उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी AAP

गुजरात चुनाव : गांधी जयंती के मौके उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी AAP

नई दिल्ली : दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है. इसके लिए पार्टी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी 2 अक्टूबर को गुजरात में […]

Gujarat election 2017, AAP, Aam aadmi party, Arvind kejariwal, 2nd October, Gandhi Jayanti
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2017 07:38:38 IST
नई दिल्ली : दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है. इसके लिए पार्टी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी 2 अक्टूबर को गुजरात में रोड शो करेगी जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. आप ने पिछले दिनों जमीनी स्थिति के आंकलन के लिए विधानसभा की 182 सीटों में से 21 क्षेत्रों में बैठकें की. कुल 125 लोगों ने इन 21 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की.
 
दो अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम के ऐलान से पहले एक रोड शो भी किया जाएगा. रोड शो के साथ गुजरात में आप के चुनाव प्रभार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी. 22 किलोमीटर लंबा यह रोड शो नरोदा से शुरु होकर आश्रम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खत्म होगा. इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने इस बात की घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव के लिए आप का टिकट पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का ट्रैक रिकार्ड साफ-सुथरा होना चाहिए.
 
 
पार्टी के गुजरात प्रभारी गोपाल राय के मुताबिक राज्य में कई साल से बीजेपी का शासन है लेकिन गुजरात के लोगों को सरकार से जैसी उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हो पाई. कांग्रेस बिल्कुल विखंडित अवस्था में है, ऐसे में गुजरात की जनता एक विकल्प चाहती है जो आम आदमी पार्टी देगी. राय से जब पूछा गया कि क्या पार्टी सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी तो उन्होंने कहा कि कहा जहां-जहां हमारा संगठन तैयार होता जाएगा और हमें अच्छा उम्मीदवार मिलता जाएगा पार्टी वहां वहां चुनाव लड़ेगी.

Tags