Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिवाली से पहले इन बैंकों ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लोन हुआ सस्ता

दिवाली से पहले इन बैंकों ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लोन हुआ सस्ता

क्या आप भी नया घर, कार या कोई नया कारोबार शुरू करने के लिए प्लान कर रहे हैं लेकिन बढ़ी हुई ब्याज दरों और ज्यादा EMI से परेशान हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है.

SBI, EMI, Loan, base rate, Andhra Bank, Oriental Bank of Commerce
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2017 08:54:43 IST

नई दिल्ली : क्या आप भी नया घर, कार या कोई नया कारोबार शुरू करने के लिए प्लान कर रहे हैं लेकिन बढ़ी हुई ब्याज दरों और ज्यादा EMI से परेशान हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. इस त्योहारी सीजन में भारतीय स्टेट बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, ऑरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स और आन्ध्रा बैंक ने बेस रेट में कटौती कर दी है जिस वजह से लोन पर कर्ज पहले से सस्ता हो गया है, कर्ज कम तो EMI भी घटेगी.

गौरतलब है कि ये फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अगले हफ्ते होने वाली मैद्रिक नीति की घोषणा से पहले आया है.आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों की नई दरें 1 अक्टूबर यानी की कल से लागू हो जाएंगी.

क्या है नई दर

भारतीय स्टेट बैंक ने बेस रेट में 0.05 फीसदी की कटौती की है जिसके बाद अब नई दर 8.95 फीसदी हो गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने बेस रेट में 0.35 फीसदी की कटौती की जिसके बाद बेस रेट 9.15 फीसदी हो गया है, गौरतलब है कि इससे पहले 9.50 फीसदी थी. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने बेस रेट में 0.05 फीसदी तक कटौती की है, अब बैंक का बेस रेट अब 9.45 फीसदी हो गया. आंध्रा बैंक ने बेस रेट को 0.15 फीसदी की कटौती की है जिसके बाद अब नया बेस रेट 9.55 फीसदी कर दिया है.

गौर करने वाली बात यहां ये है कि बैंकों ने अपने बेस रेट में कटौती की है ना कि एमसीएलआर रेट में, एमसीएलआर रेट अप्रैल 2016 से लोन लेने वालों पर लागू है, जबकि बेस रेट इससे पहले से चल रहे लोन पर लागू होता है. हालांकि, काफी लोगों ने अपने लोन को एमसीएलआर पर स्विच करा लिया है. बेस रेट पर अपना होम, एजूकेशन या फिर कार लोन लिया हुआ है.

Tags