Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाटीदार नेता का BJP पर गंभीर आरोप, ‘पार्टी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर’

पाटीदार नेता का BJP पर गंभीर आरोप, ‘पार्टी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर’

नरेंद्र पटेल ने कल मीडिया के सामने आकर पांच सौ के नोटों की गड्डियां दिखाईं और आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें 10 लाख रुपए दिए हैं. नरेंद्र पटेल का दावा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी

Patidar leader Narendra Patel, Gujarat Elections 2017, Narendra Modi, BJP, Amit Shah, Rahul Gandhi, Congress, Hardik Patel
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 03:03:54 IST
अहमदाबाद. गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर राज्य में नेताओं की खरीद फरोख्त के आरोपों लगने शुरु हो गए हैं. हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने मीडिया के सामने आकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. नरेंद्र पटेल ने कल मीडिया के सामने आकर पांच सौ के नोटों की गड्डियां दिखाईं और आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें 10 लाख रुपए दिए हैं. नरेंद्र पटेल का दावा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी, जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें मिल चुके हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक के सबसे बड़े करीबी वरुण पटेल के जरिए ये पैसा दिया गया था. उन्हें 10 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दिए गए और बाकी के 90 लाख रुपए सोमवार को मिलने वाले थे.
 
नरेंद्र पटेल के इन आरोपों का जवाब देते हुए वरुण ने कहा है कि अगर इतने पैसे देने की बात हुई है तो नरेंद्र पटेल ने पूरी रकम लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहिए थी. बता दें कि नरेंद्र पटेल यह सारे आरोप लगाने के कुछ घंटों पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन अब उसी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगा रहे हैं. पाटीदार अनामत समिति (पास) के संयोजक नरेंद्र पटेल रविवार (22 अक्टूबर) को हार्दिक पटेल के पू्र्व साथी वरुण पटेल के सामने बीजेपी में शामिल हुए थे. वरुण पटेल भी रविवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे. नरेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें वरुण पटेल के माध्यम से उसमें शामिल होने पर एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था. 
 
वहीं वरुण पटेल ने इन आरोपों से इनकार किया है. गुजरात में 18 दिसंबर से पहले चुनाव होने हैं क्योंकि उस दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव के नतीजे आने की चुनाव आयोग पहले ही घोषणा कर चुका है. पाटीदार समाज के दो नेता रेशमा पटेल और वरुण पटेल पहले ही BJP में शामिल हो चुके हैं. जबकि ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया है. वहीं हार्दिक पटेल ने बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को सशर्त समर्थन देने की बात कही है.
 

Tags