Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फोर्ब्स की लिस्ट से खुलासा, कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बना रहे हैं कप्तान विराट कोहली

फोर्ब्स की लिस्ट से खुलासा, कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बना रहे हैं कप्तान विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबर्रदस्त प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली एक तरफ क्रिकेट के मैदान पर रनवर्षा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी तिजोरी में धनवर्षा जारी है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 09:34:07 IST
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबर्रदस्त प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली एक तरफ क्रिकेट के मैदान पर रनवर्षा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी तिजोरी में धनवर्षा जारी है. विराट कोहली का जलवा इतना है कि फोर्ब्स ने भी उन्हें मोस्ट वेल्यूएबल एथलीट की श्रेणी में शामिल किया है. बुधवार को फोर्ब्स ने मोस्ट वेल्यूएबल खिलाड़ी की लिस्ट जारी की जिसके मुताबिक खिलाड़ी को उसकी कमाई के हिसाब से उसकी ब्रांड वेल्यू तय की गई. इसके लिए उस खेल में शामिल दस लोगों की कमाई का तुलनात्मक अध्यन किया गया. 
 
फोर्ब्स की लिस्ट में ब्रांड वेल्यू के लिहाज से विराट कोहली महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैसी, गोल्फ सुपरस्टार रॉरी मैकलॉरी और गोल्डन स्टेट वॉरियर्स स्टीफन क्यूरी से भी आगे हैं. इस लिस्ट में रॉजन फ्रैंडरर सबसे ऊपर हैं जबकि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो नंबर दो पर है.
 
फोर्ब्स की लिस्ट इस प्रकार है.
 
1. रॉजर फ्रैडररट (37.2 मिलियन डॉलर)
2. लीबोर्न जेम्स (33.4 मिलियन डॉलर)
3. उसैन बोल्ट (27 मिलियन डॉलर)
4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (21.5 मिलियन डॉलर)
5. फिल माइकलसन (19.5 मिलियन डॉलर)
6. टाइगर वुड (16.6 मिलियन डॉलर)
7. विराट कोहली (14.5 मिलियन डॉलर)
8. रॉरी मेकलॉरी (13.5 मिलियन डॉलर)
9. लियोनेल मैसी (13.5 मिलियन डॉलर)
10.स्टेप करी (13.5 मिलियन डॉलर)
 
विराट कोहली ने पिछले दिनों रनों का रिकॉर्ड बनाया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया और इस शतक के साथ वो वनडे में दूसरा सबसे बड़ा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. 31 शतकों के साथ उन्होंने रिकी पॉन्टिंग के शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अब वो सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं. 
 

Tags