Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चंडीगढ़-दिल्ली के बीच एक हफ्ते में 6 दिन दौड़ेगी ‘तेजस एक्सप्रेस’

चंडीगढ़-दिल्ली के बीच एक हफ्ते में 6 दिन दौड़ेगी ‘तेजस एक्सप्रेस’

भारत में सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में शामिल तेजस एक्सप्रेस एक और नए रूट पर शुरू होने जा रही है. शताब्दी के बाद दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस दौड़ेगी. दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच का सफर तेजस एक्सप्रेस तीन घंटे से कम में पूरा करेगी.

Tejas Express, Tejas Express Chandigarh to New Delhi, Shatabdi Express, Northern Railway, Indian Railways
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 07:31:23 IST
नई दिल्ली : भारत में सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेनों में शामिल तेजस एक्सप्रेस एक और नए रूट पर शुरू होने जा रही है. शताब्दी के बाद दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच सुपरफास्ट तेजस एक्सप्रेस दौड़ेगी. दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच का सफर तेजस एक्सप्रेस तीन घंटे से कम में पूरा करेगी. डिवीजन रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) दिनेश शर्मा ने कहा कि तेजस एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. तेजस एक्सप्रेस अन्य सुपरफास्ट गाड़ियों की तुलना में कम स्टेशन पर रुकेगी. तेजस एक्सप्रेस दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच का फासला 2 घंटे 55 मिनट में पूरा करेगा. शताब्दी दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच का सफर 3 घंटे 20 मिनट में पूरा करती है.
 
शेड्यूल के मुताबिक, तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 9.40 बजे चलेगी  और 12.40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. तेजस एक्सप्रेस 2.35 बजे चंडीगढ़ से निकलेगी और 5.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच अभी तीन शताब्दी ट्रेनें दौड़ती हैं. इस रूट पर तेजस एक्सप्रेस चौथी सुपरफास्ट ट्रेन होगी.
 
तेजस एक्सप्रेस में 20 कोच लगाए जाएंगे जिनमें से 16 चेयर कार होंगे. तेजस एक्सप्रेस का किराया क्या होगा और कब से ये ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच दौड़ेगी फिलहाल रेल मंत्रालय ने इस बारे में अभी तक सूचना नहीं दी है. तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को विमान जैसी सेवाएं मिलेंगी जैसे कि- attendant कॉल बटन, रिडिंग लाइट्स, bio-vaccum toilets, 9 इंच LED स्क्रीन, और cushioned leg rests आदि सुविधाएं तेजस एक्सप्रेस में मिलेंगी.तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से अंबाला के बीच 130 किमी प्रति घंटा और अंबाला से चंडीगढ़ के बीच 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने सबसे पहले तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत मुंबई-गोवा रूट पर की थी. 
 

 

Tags