Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI खाताधारकों के लिए काम की खबर, ऑनलाइन चेकबुक मंगवाने के लिए फॉलों करें ये स्टेप्स

SBI खाताधारकों के लिए काम की खबर, ऑनलाइन चेकबुक मंगवाने के लिए फॉलों करें ये स्टेप्स

SBI खाताधारकों को आज हम आपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना बैंक जाए नई चेकबुक मंगा सकते है. जी हां, अगर आपकी भी चेकबुक खत्म हो गई है और अगर आप स्टेट बैंक अकाउंट होल्डर हैं तो अब आपको बैंक जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप ऑनलाइन भी अपनी चेकबुक मंगवा सकते हैं.

SBI Cheque book, SBI, State Bank Of India, SBI accountholder, SBI IMPS, IMPS Service, SBI Account Balance
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 10:56:36 IST
नई दिल्ली : SBI खाताधारकों को आज हम आपनी खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना बैंक जाए नई चेकबुक मंगा सकते है. जी हां, अगर आपकी भी चेकबुक खत्म हो गई है और अगर आप स्टेट बैंक अकाउंट होल्डर हैं तो अब आपको बैंक जाकर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप ऑनलाइन भी अपनी चेकबुक मंगवा सकते हैं. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने स्टेट बैंक खाताधारकों के लिए IMPS सर्विस के लिए लगने वाले चार्ज में 80 फीसदी तक की कटौती की थी. 
 
ऑनलाइन चेकबुक मंगवाने का तरीका
 
स्टेप 1: अगर आपकी भी चेकबुक खत्म हो गई है और आपके पास बैंक जाने का समय नहीं है तो आपको सबसे पहले तो अपने अकाउंट को नेट बेंकिग से जोड़ना होगा. 
स्टेप 2: नेट बेकिंग ईडी लॉग-इन करने के बाद स्टेट बैंक खाताधारकों को यहां रि‍क्‍वेस्‍ट एंड इनक्‍वायरी में जाकर चेकबुक रि‍क्‍वेस्‍ट पर क्‍लि‍क करना होगा.  
स्टेप 3: चेकबुक रि‍क्‍वेस्‍ट पर क्‍लि‍क करने के बाद खाताधारक को अपना अकाउंट नंबर और नंबर ऑफ चेकबुक और कि‍तने चेक वाली बुक मंगवानी है, ये सारी जानकारी भरनी होगी. 
स्टेप 4: इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद सबमि‍ट बटन पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: डिटेल्स भरने के एक हफ्ते के अंदर आपके घर पर चेकबुक डिलीवर हो जाएगी.
 
अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए अपनाएं ये तरीका
 
अगर आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको बैंक जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. आप सिर्फ एक कॉल और मैसेज कर अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लि‍ए सबसे पहले आपको 09223488888 नंबर पर ‘REGAccount Number’ लि‍खकर मैसेज करना होगा. इसके बाद आप इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. सर्विस एक्टिवेट होने के बाद 9223766666 पर BAL लिखकर भेजने से आपको अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा.  
 
 

 

Tags