Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Video: ऐसे फटा रायबरेली NTPC उंचाहार का बॉयलर और चली गई 35 की जान

Video: ऐसे फटा रायबरेली NTPC उंचाहार का बॉयलर और चली गई 35 की जान

हादसे में घायल होने वाले 21 पीड़ितों को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया है. इनमें से कई पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है

Raebareli Unchahar NTPC Video, Raebareli Unchahar NTPC Boiler Blast Video, Raebareli Unchahar NTPC Boiler Explosion Video, NTPC Boiler Blast Video, NTPC blast Video, Boiler blast in NTPC, Rae bareili, Yogi adityanath, NTPC Blast death toll
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 14:13:36 IST
लखनऊ:एनटीपीसी के प्लांट में हुई घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि ये हादसा कितना बड़ा था. धमाके के बाद प्लांट में आग का भयानक गुबार देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. इस घटना में अबतक 35 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में से 15 से 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हूई है. तीन दिन के मॉरीशस दौरे से लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अस्पताल का दौरा कर पीड़ितों का हाल-चाल जाना. योगी आदित्यनाथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सिविल अस्पताल और संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पहुंचे और डॉक्टरों से पीड़ितों का हाल चाल जाना. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को ये भी दिशानिर्देश दिए कि वो बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मरीजों को दें. कई मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली लाया जा चुका है. इसके अलावा कई पीड़ितों को लखनऊ ट्रांस्फर किया गया है. 
 
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिया कि घायलों और मृतक के परिवारजनों को बिना किसी परेशानी के मुआवजा राशि पहुंचनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि दुख की इस घड़ी में यूपी सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ है. बताया जा रहा है कि घायलों में से 18 लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. हालांकि डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले 21 मरीजों को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया.
 
गौरतलब है कि घटना को चार दिन बीतने के बाद अभी तक इस मामले में किसी के भी खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हालांकि इस मामले में दो जांच चल रही है पहली न्यायिक जांच और दूसरी एनटीपीसी मैनेजमेंट की जांच. 
 
पढ़ें-

Tags